Coronavirus: चीनी वैज्ञानिकों का दावा- पूरी दुनिया में भारत से कोरोना महामारी फैला

लगभग पुरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस की शुरुआत कहां से हुई डब्ल्यूएचओ फिलहाल इसके जांच में जुटी हुई है. वहीं डब्ल्यूएचओ के जांच से पहले पूरी दुनिया में इस महामारी को लेकर घिर चूकी चीन सरकार ने दावा किया है कि वुहान में कोविड-19 के फैलने से पहले यह महमारी इटली समेत दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों में फैल चुकी थी.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

बीजिंग, 28 नवंबर: लगभग पुरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) से हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस की शुरुआत कहां से हुई डब्ल्यूएचओ (WHO) फिलहाल इसके जांच में जुटी हुई है. वहीं डब्ल्यूएचओ के जांच से पहले पूरी दुनिया में इस महामारी को लेकर घिर चूकी चीन सरकार ने दावा किया है कि वुहान (Wuhan) में कोविड-19 (COVID-19) के फैलने से पहले यह महमारी इटली (Italy) समेत दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों में फैल चुकी थी.

इसके अलावा चीन के एक वैज्ञानिक ने दावा करते हुए कहा है कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी भारत (India) से फैला है. चीनी अकादमी ऑफ साइंसेज के वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोना साल 2019 की गर्मियों में भारत में पैदा हुआ. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह महामारी पशुओं के मल से होते हुए दूषित जल के माध्‍यम से मानवों में प्रवेश किया.

यह भी पढ़ें- WHO ने कोविड उपचार के लिए रेमडेसिवीर के उपयोग के खिलाफ दी ये चेतावनी

चीनी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने अपने शोध के दौरान पाया कि वुहान में मिला कोरोना वायरस 'असली' वायरस नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके जांच में इस महामारी की उत्पत्ति के सकेंत भारत, इटली, अमेरिका, ऑस्‍ट्रेलिया, बांग्‍लादेश, ग्रीस, चेक रिपब्लिक, सर्बिया या रूस में पैदा होने के मिले हैं.

उन्होंने कहा कि उनके पड़ोसी देश भारत और बांग्‍लादेश में सबसे कम म्‍यूटेशन वाले नमूने मिले हैं. इसलिए यह मुमकिन है कि कोरोना के उत्पत्ति वहीं से हुई हो. चीनी वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना महामारी साल 2019 के जुलाई या अगस्‍त माह में पहली बार सामने दिखा होगा.

यह भी पढ़ें- Coronavirus: चीनी वायरोलॉजिस्ट ने एक बार फिर किया चौंका देने वाला दावा, कहा- WHO वुहान COVID-19 कवर-अप प्रक्रिया का बहुत बड़ा हिस्सा

वहीं चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कि वुहान में कोरोना महामारी यूरोपीय देशों के माध्यम से आया. इसलिए वुहान की महामारी केवल इसका एक हिस्‍सा भर है. गौरतलब हो कि पूरी दुनिया के सामने यह जानलेवा महामारी सर्वप्रथम साल 2019 में सामने आया. कोरोना का पहला मरीज वुहान में पाया गया था.

Share Now

\