चीन ने पाकिस्तान के साथ आर्थिक संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए पेशावर वीजा कार्यालय खोलने का किया फैसला: राजदूत याओ जिंग

चीन ने पाकिस्तान साथ आर्थिक संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए पेशावर में वीजा कार्यालय खोलने का फैसला किया है. इस्लामाबाद के लिए बीजिंग के राजदूत याओ जिंग ने यह जानकारी दी. पेशावर में चीन के एक सांस्कृतिक केंद्र चाइना विंडो सेंटर के दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में राजदूत याओ ने गुरुवार को यह घोषणा की.

चीन का झंडा (photo Credits: PTI)

पेशावर : चीन ने पाकिस्तान (Pakistan) के साथ आर्थिक संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए पेशावर में वीजा कार्यालय (Visa Office) खोलने का फैसला किया है. इस्लामाबाद के लिए बीजिंग के राजदूत याओ जिंग (Yao Jing) ने यह जानकारी दी. समाचार समाचार एजेंसी डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पेशावर में चीन के एक सांस्कृतिक केंद्र चाइना विंडो सेंटर के दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में राजदूत याओ ने गुरुवार को यह घोषणा की.

याओ ने यह भी कहा कि राशकाई में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का पहला छोटा आर्थिक क्षेत्र इस साल चालू होगा. उन्होंने कहा कि यह प्रगति गरीबी उन्मूलन में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें : चीनी का करते हैं अधिक मात्रा में सेवन तो इसकी मिठास बन सकती है आपकी सेहत की दुश्मन, जानें इसके साइड इफेक्ट्स

कश्मीर मुद्दे पर राजनयिक ने कहा कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय विवाद है और इसके विशेष दर्जे को बदलने के लिए कोई एकतरफा कार्रवाई स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए शांतिपूर्ण वार्ता के माध्यम से विवाद को हल करने की जरूरत पर जोर दिया.

Share Now

\