चीन ने वैक्सिन बनाने वाली कंपनी पर ठोका 1.3 अरब डॉलर का भारी भरकम जुर्माना
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credits: Flickr)

बीजिंग: चीन के अधिकारियों ने रेबीज (कुत्ता काटने से फैसलने वाली बीमारी) की वैक्सीन बनाने वाली एक औषिधि कंपनी पर जुर्माना और संपत्ति की जब्ती के रूप में कुल 1.3 अरब डॉलर का दंड लगाया है.

चांगचुन चांगशेंग बायोटेक्नोलाजी कंपनी चीन के जिलिन प्रांत की है। कंपनी पर आरोप है कि उसने अपने दस्तावेजों में हेराफेरी की है.

चीन के औषिधि नियामक ने इस कार्रवाई की जानकारी मंगलवार को दी.

इस घटना के बाद चीन में उपलब्ध वैक्सीन व दवाओं की गुणवत्ता को लेकर जनता में भय फैल गया है. इस मामले में कंपनी की महिला चेयरमैन और 14 अन्य लोगों को जुलाई में गिफ्तार किया गया था.