दुबई: दाऊद के गुर्गे छोटा शकील का भाई अनवर गिरफ्तार, तलाशी में मिला पाकिस्तान का पासपोर्ट
कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे छोटा शकील के भाई अनवर को दुबई में गिरफ्तार किया गया है. छोटा शकील के भाई अनवर बाबू शेख को अबू धाबी के एयरपोर्ट पर कस्टम एंड अबू धाबी पुलिस ने गिरफ्तार किया.
कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के गुर्गे छोटा शकील (Chhota Shakeel) के भाई अनवर को दुबई में गिरफ्तार किया गया है. छोटा शकील के भाई अनवर बाबू शेख (Anwar Babu Shaikh) को अबू धाबी के एयरपोर्ट पर कस्टम एंड अबू धाबी पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद अनवर के पास से पाकिस्तान का पासपोर्ट भी मिला है. बता दें कि अनवर का नाम काफी लंबे समय से पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था. अनवर बाबू शेख के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था.
बता दें कि अनवर को लाकर पाकिस्तान का दावा है कि अनवर के पास पाक का पासपोर्ट है, इस लिहाज से अनवर को उसे सौंपा जाना चाहिए. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि अनवर के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद उसे पकड़ा जा सका.
अनवर के बारे में कहा जाता है कि वह ISI के साथ काम कर रहा है और भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल है. अनवर माफिया डॉन छोटा शकील का भाई है. छोटा शकील दाऊद इब्राहिम का खास आदमी है जो 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी है. अनवर हथियारों की तस्करी करना फिरौती वसूलने से लेकर कई बड़े अपराधों में शामिल है.