पाकिस्तान का 'चायवाला' सांसद निकला करोड़पति, जानें कितने करोड़ के है मालिक

जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार पीटीआई के सांसद गुल जफर खान करोड़पति है उनके पास तीन करोड़ रुपये की संपत्ति है. इस बात का खुलासा पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग के समक्ष दाखिल दस्तावेज के हवाले से हुआ है

सांसद गुल जफर खान (Photo credits: Facebook)

कराची. पाकिस्तान में चुनाव हो गया और उसका परिणाम भी सामने आ गया. नवाज शरीफ को करारी हार का मुंह दिखाने वाली इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार अपनी जीत को लेकर नहीं बल्कि सांसद गुल जफर खान को लेकर. बता दें कि चुनाव के दौरान मीडिया में ‘चायवाला’ के तौर पर सुर्खियों में जगह बनाने वाले यह जनाब करोड़ो के मालिक निकले.

जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार पीटीआई के सांसद गुल जफर खान करोड़पति है उनके पास तीन करोड़ रुपये की संपत्ति है. इस बात का खुलासा पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग के समक्ष दाखिल दस्तावेज के हवाले से हुआ है. सांसद गुल जफर खान खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के एनए 41 (बाजौर) सीट से जीते हैं. इनके पास गारमेंट बिजनेस और 1.2 करोड़ रुपये कीमत के दो घर और कृषि भूमि है.

बता दें कि पहले यह चर्चा थी कि जफर टिकट मिलने से पहले वह रावलपिंडी के एक होटल में चाय बनाने का काम करते थे. इस दौरान उनकी चाय परोसते हुए कई तस्वीरें भी खिंची गई थी. उस दौरान जब उनसे सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा था कि चाय बेचना उनका पेशा है और वे इसे करते हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि शिक्षा में मुख्य विकास लाना ही उनका प्रमुख उद्देश्य है.

Share Now

\