ब्राजील: यौन उत्पीड़न के आरोपी 'जाओ डे ड्यूस' आध्यात्मिक गुरु ने किया आत्मसमर्पण, सैकड़ों महिलाओं ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप
इलाज के नाम पर सैकड़ों महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी प्रसिद्ध ब्राजीली “आध्यात्मिक गुरु” जाओ डे ड्यूस ने रविवार को अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.....
साओ पाउलो: इलाज के नाम पर सैकड़ों महिलाओं का यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) करने के आरोपी प्रसिद्ध ब्राजीली “आध्यात्मिक गुरु” जाओ डे ड्यूस (Joao de Deus) ने रविवार को अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. ब्राजील की मीडिया ने यह जानकारी दी “जॉन ऑफ गॉड” (John of God) के तौर पर प्रसिद्ध 76 वर्षीय ड्यूस के खिलाफ शुक्रवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. ड्यूस का वास्तविक नाम जाओ टेक्सेरा डे फारिया (Joao Teixeira De Faria) है.
राजधानी ब्रासीलिया (Brasilia) के पास गोइयास राज्य में अहादियानिया कस्बे (Ahadiana town) स्थित उसका मंदिर कभी हर हफ्ते हजारों समर्थकों से भरा रहता था.
ग्लोबो समाचार चैनल पर एक पत्रकार द्वारा मोबाइल फोन पर फिल्माए गए वीडियो को प्रसारित किया गया जिसमें फारिया को यह कहते हुए सुना गया कि अपने खिलाफ लगे आरोपों के बारे में जानकर, “मैंने कानून के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और वादे के अनुसार, मैंने खुद को न्याय के हवाले कर दिया.” फारिया ने खुद को बेकसूर बताया है.