Karachi Airport Blast: कराची के जिन्ना इंटरनेशल एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका, 3 विदेशी नागरिकों की मौत, 17 अन्य जख्मी (Watch Video)

पाकिस्कतान के कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए भीषण विस्फोट तीन विदेशी नागरिकों की मौत. पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए भीषण विस्फोट में कम से कम तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई.

Karachi Airport Blast: पाकिस्कतान के कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए भीषण विस्फोट तीन विदेशी नागरिकों की मौत. पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए भीषण विस्फोट में कम से कम तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई. जबकि 17 अन्य घायल हो गए. जिसका वीडियो सामने आया है.

जानकारी के अनुसार घटना पाकिस्तान के स्थानीय समयानुसार 11 बजे हुई. वहीं  घटना के बाद, आतंकवादी समूह बलूचिस्तान नेशनल आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली. वीडियो में देखा जा सकता है की आग लगने के बाद भगदड़ मच गई और दमकल विभाग की टीम पर काबू पाने का प्रयाश कर रही है. यह भी पढ़े: Blast In Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, 8 जख्मी

जिन्ना इंटरनेशल एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका:

ब्लास्ट में IED का इस्तेमाल!

घटना को लेकर सिंध प्रांत के गृह मंत्री जिया उल हसन लंजर ने संदेह जताया कि विस्फोट के लिए इप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया गया. विस्फोट की आवाज शहर कई इलाकों तक सुनाई दी. हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर लोगों का इलाज जारी है.

Share Now

\