अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नांडीज ने की जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में प्रतिबद्धता की घोषणा

र्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नांडीज ने 2030 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और समुदायों को जलवायु परिवर्तन के कारण हुए असर को स्वीकारने में मदद करने के लिए देश की नई प्रतिबद्धता की घोषणा की है.

अर्जेंटीना राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नांडीज (Photo Credits: Twitter)

ब्यूनस आयर्स, 13 दिसंबर: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नांडीज (Alberto Fernández) ने 2030 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और समुदायों को जलवायु परिवर्तन के कारण हुए असर को स्वीकारने में मदद करने के लिए देश की नई प्रतिबद्धता की घोषणा की है. जलवायु परिवर्तन शिखर (Climate Change  ) सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति ने वीडियो लिंक के जरिए कहा, "जलवायु परिवर्तन एक वास्तविकता है जो पूरी मानवता को प्रभावित कर रही है. इससे निपटने के लिए दुनिया भर के नेताओं का तत्काल और समन्वित कार्रवाई की जरूरत है. महामारी के बाद दुनिया के पुनर्निर्माण में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और बहुपक्षवाद प्रमुख भूमिका निभाते हैं."

राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा, "अर्जेंटीना ने पेरिस समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है और जलवायु परिवर्तन को राष्ट्र की नीति के रूप में अपनाया है." उन्होंने कहा कि देश ने 15 अरब डॉलर के अंतरराष्ट्रीय वित्तपोषण के साथ इसे रोकने के लिए खासा निवेश किया है.

यह भी पढ़ें: वैश्विक जलवायु सम्मेलन में बोले PM Modi- भारत ने 2005 के मुकाबले कार्बन उत्सर्जन की गति को 21% कम किया

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि 2030 के लिए प्रस्तावित नए लक्ष्यों के तहत अर्जेंटीना अपने ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को 25.7 प्रतिशत तक सीमित कर देगा, जो कि 2015 में किए गए प्रतिशत से भी एक अंक कम है. राष्ट्रपति ने 2050 तक कार्बन-तटस्थता पाने की दीर्घकालिक, कम उत्सर्जन की रणनीति पेश करने की गारंटी दी.

शिखर सम्मेलन का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए जलवायु परिवर्तन पर हुए पेरिस समझौते पर नई प्रतिबद्धताएं बनाना है. यह संयुक्त राष्ट्र, यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस के सह-संयोजन और चिली- इटली के साथ साझेदारी में बनाया गया था.

Share Now

\