PAK Document Leaks: बौखलाए अमेरिका ने पाकिस्तान को दी थी धमकी! US ने ही इमरान खान को सत्ता से किया बेदखल?
अमेरिका ने पाकिस्तान से वादा किया था कि अगर इमरान खान को सत्ता से हटा दिया जाता है तो अमेरिका पाकिस्तान के साथ मधुर संबंध रखेगा और अगर ऐसा नहीं होता तो उसे अलग-थलग कर देगा.
पाकिस्तानी सरकार का सीक्रेट डॉक्यूमेंट के लीक होने से बड़ा खुलासा हुआ है, जिसने लोगों को चौका दिया है. इन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के दिन इमरान खान रूस में थे जिससे अमेरिका भड़क गया था. युद्ध में पाकिस्तान के तटस्थ रुख से नाराज अमेरिका ने इमरान खान को सत्ता से हटाने की कसम खा ली थी, कुछ महीनों बाद पाकिस्तान में ऐसा ही हुआ. खान सत्ता से बेदखल कर दिए गए. यहां तक की अब वह जेल में बंद है.
द इंटरसेप्ट ने पाकिस्तानी सरकार के लीक गोपनीय डॉक्यूमेंट के हवाले से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. रूस-यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद 7 मार्च 2022 को अमेरिका ने पाकिस्तानी राजदूत को बुलाया था. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के दो अधिकारियों और पाकिस्तान के तत्कालीन राजदूत असद मजीद खान के बीच बातचीत हुई थी. Pakistan Parliament Dissolved: पाकिस्तान में आधी रात को संसद भंग, जेल में बंद इमरान खान के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस
इस बैठक के ठीक एक महीने बाद पाकिस्तान की संसद में इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसके बाद इमरान खान की सरकार गिर गई. तख्ता पलट होने के बाद इमरान खान ने कई जन सभाओं को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें सत्ता से हटाने में अमेरिका का हाथ है.
इंटरसेप्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने पाकिस्तान को एक केबल भेजा था, जिसका टेक्स्ट 'साइफर' के नाम से जाना जाता है. केबल में इमरान खान को सत्ता से हटाने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से किए जा रहे प्रयासों का खुलासा किया गया था.
अमेरिका ने पाकिस्तान से वादा किया था कि अगर इमरान खान को सत्ता से हटा दिया जाता है तो अमेरिका पाकिस्तान के साथ मधुर संबंध रखेगा और अगर ऐसा नहीं होता तो उसे अलग-थलग कर देगा. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के एक सूत्र ने द इंटरसेप्ट को सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स दिए हैं.