बीच सड़क महिला के सामने हस्तमैथुन करने लगा युवक, महिला ने मार दी गोली

बताना चाहते है कि महिला अपने घर का कचरा बाहर फेंकने जा रही थी कि रास्ते में उसकी नजर एक ऐसे नौजवान पर गई जो खुले सड़क पर साइकिल चलाते हुए हस्तमैथुन कर रहा था.

महिला ने मारी गोली (Photo Credit : PTI )

न्यूयॉर्क: कई बार ऐसे मामले सामने आते है. जिसे जानकर बहुत गुस्सा आता है. ताजा मामला भी ऐसा ही कुछ है. बताना चाहते है कि अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने एक शख्स को गोली मार दी क्योंकि वह नौजवान लगातार महिला की तरफ हस्तमैथुन करते हुए चला आ रहा था. युवक की इस हरकत से महिला बेहद डर गयी थी. जिसके बाद उसने यह कदम उठाया. यह पूरा वाकया मंगलवार शाम 5 बजे के आसपास हुआ है.

बताना चाहते है कि महिला अपने घर का कचरा बाहर फेंकने जा रही थी कि रास्ते में उसकी नजर एक ऐसे नौजवान पर गई जो खुले सड़क पर साइकिल चलाते हुए हस्तमैथुन कर रहा था. पुलिस की मानें तो महिला ने उस पर चीखते हुए इस हरकत को रोकने के लिए कहा, लेकिन वह सुना नहीं. बल्कि इसके उलट वह उसका पीछा करने लगा.

महिला युवक के इस हरकत से बुरी तरह घबरा चुकी थी. वह भागती हुई अपने घर के दरवाजे तक पहुंच गई, लेकिन वह शख्स उसका पीछा करता रहा. यहां तक कि वह उसके घर के भीतर घुसने की कोशिश भी करने लगा. महिला ने इस बीच बंदूक के होने और गोली मारने की धमकी भी उसे दी. पर कोई असर होता ना देख, घबराहट में उसने उस पर गोली चला दी.

बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. खबरों की मानें तो आरोपी के खिलाफ पहले भी ऐसी हरकतें करने का मामला सामने आ चूका है.

Share Now

\