अमेरिका चुनाव से पहले Joe Biden की बड़ी बदनामी, बेटे हंटर ने पॉर्न साइट पर फूंके 15 लाख रुपये, स्ट्रिप क्लब में भी पानी की तरह उड़ाए पैसे
जो बिडेन के बेटे हंटर ने पॉर्न साइट पर 15 लाख लाख रुपये फूंके, वहीं स्ट्रिप क्लब में एक रात में 8 लाख रुपये उड़ाए
नई दिल्ली: अमेरिका में एक दिन बाद यानि तीन नवंबर को राष्ट्रपित चुनाव (President Election) होने जा रहा है. चुनाव से ठीक पहले एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) को चुनाव मैदान में कड़ी टक्कर दे रहे जो बिडेन (Joe Biden) के बेटे हंटर बिडेन (Hunter Biden) के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है. उनके बेटे के बारे में जो खुलासा हुआ है. उसके अनुसार बिडेन पॉर्न साइट का इतना शौक़ीन है कि उसने पॉर्न साइट (Porn websites) देखने के लिए भारतीय पैसे के हिसाब से पानी की तरह 15 लाख रुपये खर्च दिए.
इतना ही नहीं उन्होंने एक रात में स्ट्रिप क्लब में 8 लाख रुपये खर्च किये हैं. इन बातों का खुलासा उनके एक पुराने लैपटॉप का डेटा लीक होने के बाद मालूम पड़ा है. डेली मेल की माने तो हंटर बिडेन के लैपटॉप में हजारों ऐसे दस्तावेज और तस्वीरें हैं जिनमें हंटर बिडेन को ड्रग्स लेते और महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा सकता है. खबर है कि हंटर बिडेन का डेटा लीक होने के बाद से ही उन्हें ब्लैक मेल किया जा रहा है. यह भी पढ़े: US Presidential Election 2020: जो बिडेन औपचारिक रूप से बने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
हंटर ड्रग्स लेते है इस बात का खुलासा पहली पत्नी जिनका साथ इनका तलाक हो चुका है. वह पहले ही कर चुकी हैं. उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि वे ड्रग, शराब, प्रॉस्टीट्यूट, स्ट्रिप क्लब और शारीरिक संबंध रखने वाली महिलाओं को गिफ्ट देने पर काफी पैसे खर्च करते हैं.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन 2009 में अमेरिका के उपराष्ट्रपति बने थे. वहीं इस बार वे अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे हैं जो अमेरिकी राष्ट्रपति को चुनाव को मैदान में टक्कर दे रहे है. जिसका चुनाव तीन नवंबर को होगा.