America: अमेरिका में हर हफ्ते ओमिक्रॉन सबवेरिएंट के मामले दोगुने हो रहे हैं: सीडीसी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

वाशिंगटन, 9 मार्च : अमेरिका में बीते एक महीने में हर हफ्ते ओमिक्रॉन सबवेरिएंट के मामले दोगुने हो रहे हैं. ये जानकारी देश के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीडीसी के अनुमानों का हवाला देते हुए बताया कि 5 मार्च को समाप्त सप्ताह में देश में 11.6 प्रतिशत कोरोना वायरस मामलों की संख्या में वेरिएंट, बीए.2 के कारण इजाफा हुआ था.

सीडीसी डेटा के अनुसार, 5 फरवरी को समाप्त सप्ताह में केवल 1 प्रतिशत नए मामले सामने आए, जो 12 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 2.2 प्रतिशत और 19 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 3.8 प्रतिशत और 26 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 6.6 प्रतिशत हो गए. यह भी पढ़ें : Russia-Ukraine War: रूस को आतंकवादी देश घोषित करें- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ब्रिटेन की संसद में कहा

नई प्रयोगशाला और पशु प्रयोगों ने सुझाव दिया कि बीए.2, ओमिक्रोन स्ट्रेन की तुलना में अधिक गंभीर बीमारी पैदा करने में सक्षम हो सकता है.