दुबई में भारतीय व्यवसायी अजय शोभराज ने क्वारंटाइन के लिए दान की अपनी पूरी संपत्ति

दुबई स्थित फिनजा ज्वेलरी के संस्थापक और अध्यक्ष भारतीय व्यवसायी अजय शोभराज ने कोरोना संकट के बीच क्वारंटीन के लिए इस्तेमाल में लाने के लिए अपनी एक इमारत दान की है, ताकि इमारत का इस्तेमाल संक्रमित लोगों के इलाज के लिए संगरोध केंद्र के रूप में किया जा सके.

कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: AFP)

दुबई: दुबई स्थित फिनजा ज्वेलरी के संस्थापक और अध्यक्ष भारतीय व्यवसायी अजय शोभराज (Ajay Shobhraj) ने कोरोना संकट के बीच क्वारंटीन के लिए इस्तेमाल में लाने के लिए अपनी एक इमारत दान की है, ताकि इमारत का इस्तेमाल संक्रमित लोगों के इलाज के लिए संगरोध केंद्र के रूप में किया जा सके. गल्फ न्यूज के मुताबिक, दुबई हेल्थ अथॉरिटी (डीएचए) को 'टू सपोर्ट एंड गिव बैक टू द सिटी दैट केयर्स' शीर्षक से लिखे एक पत्र में दुबई में 25 साल से रह रहे शोभराज ने इसे अपना घर बताते हुए कहा कि उन्होंने जुमेराह लेक टावर्स में पूरी तरह से सुसज्जित इमारत को महामारी के खिलाफ देश की पूरी तरह से एकीकृत रणनीति के लिए इस्तेमाल करने को लिए दान किया है.

77,000 वर्ग फुट की इमारत में 400 लोग रह सकते हैं. दुबई मीडिया कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आवश्यक स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए इमारत को गहरी सफाई, स्वच्छता और एयर कंडीशनिंग सर्विसिंग सहित सभी आवश्यक रखरखाव से गुजरना पड़ा है. यह भी पढ़ें: कोरोना हेल्प लाइन नंबर पर महाराष्‍ट्र से आए दो कामगारों की सूचना देने पर बिहार में युवक की हत्या, 7 आरोपी गिरफ्तार

अपने पत्र में, शोभराज ने कहा, "मेरा मानना है कि इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय में, समुदाय के लिए एक साथ आना और इस महामारी को दूर करने के लिए हम जिस देश में रहते हैं, उसको सहयोग देना जरूरी है." उन्होंने कहा, "मैं इस संकट के दौरान सरकार को अपनी सहायता की पेशकश करने शहर की मदद करने को लेकर बेहद खुश हूं जिसने पिछले 25 वर्षों से मेरी सफलता और विकास में योगदान देना जारी रखा है." संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरना के कारण तीन मौतौं के साथ अब तक 570 कन्फर्म मामले सामने आए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India U19 vs Pakistan U19, Asia Cup 2025 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने रखा 348 रनों का टारगेट, समीर मिन्हास ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India Women vs Sri Lanka Women, 1st T20I Match Visakhapatnam Pitch Report: विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या श्रीलंका के गेंदबाज करेंगे सीरीज पर कब्जा, मैच से पहले जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

India U19 vs Pakistan U19, Asia Cup 2025 Final Match Live Scorecard: फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया कर रहीं हैं पहले गेंदबाजी, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

India U19 vs Pakistan U19, Asia Cup 2025 Final Match Live Toss And Scorecard: दुबई में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\