अश्लील वीडियो देख रहा था एयर इंडिया पायलट, अमेरिका से भारत वापस भेजा गया

विमानन कंपनी एयर इंडिया के एक पायलट को बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री को डाउनलोड करने और देखने संबंधी आरोपों पर अमेरिका के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. पायलट के अमेरिका पहुंचते ही उसे यात्रियों के सामने ही हथकड़ियां पहना कर विमान से उतार दिया गया...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

विमानन कंपनी एयर इंडिया के एक पायलट को बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री को डाउनलोड करने और देखने संबंधी आरोपों पर अमेरिका के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. पायलट के अमेरिका पहुंचते ही उसे यात्रियों के सामने ही हथकड़ियां पहना कर विमान से उतार दिया गया. कंपनी के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना सैन फ्रांसिस्को में सोमवार को हुई और वहां के प्रशासन ने नयी दिल्ली से विमान के पहुंचते ही पायलट को विमान से उतार लिया. अमेरिकी प्रशासन ने उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया और उसका वीजा रद्द कर उसे भारत वापस भेज दिया.

एयर इंडिया अधिकारियों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘सोमवार को जब दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को की उड़ान अमेरिका पहुंची तो उसके पायलट को यात्रियों को सामने ही हथकड़ी पहना दी गईं और विमान से उतार दिया गया.’’ अधिकारियों ने बताया, ‘‘इस पायलट पर कथित तौर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी करने और इससे संबंधित सामग्री डाउनलोड करने के चलते एफबीआई जैसी कानून प्रवर्तन एजेंसियां पहले से ही नजर बनाये हुये थीं. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने मामले से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देने से इंकार कर दिया.

Share Now

\