अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद इमरान खान के मंत्री ने कबूला सच, पाकिस्तान में है आतंकी मसूद अजहर

पाकिस्तान की जमीं पर आतंकी अजहर पलता आया है लेकिन पाक सरकार हमेशा यह बात नकारती रही. अब पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने खुद कुबूल किया है कि अजहर पाक में ही है.

पाक विदेश मंत्री ने कबूला सच (Photo Credit-Facebook/Twitter)

भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड मसूद अजहर (Masood Azhar) पाकिस्तान में ही है. यह बात इस बार भारत ने नहीं बल्कि पाकिस्तान ने कही है. भारत एक लंबे अरसे से आतंकी मसूद अजहर के पाकिस्तान (Pakistan) में होने की बात कह रहा था, लेकिन पाकिस्तान हमेशा से ही भारत के दावों को झूठा ठहराकर पल्ला झाड़ देता था. पाकिस्तान की जमीं पर आतंकी अजहर पलता आया है लेकिन पाक सरकार हमेशा यह बात नकारती रही. अब पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने खुद कुबूल किया है कि अजहर पाक में ही है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने 'CNN' को दिए इंटरव्यू में कुबूल किया कि जैश-ए-मोहम्मद सरगना (Jaish-e-Mohammed) आतंकी मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है. इंटरव्यू के दौरान यह पूछे जाने पर कि आखिर मसूद अजहर कहां है, कुरैशी ने कहा, 'जहां तक मेरी जानकारी है, वह पाकिस्‍तान में है.' कुरैशी ने बताया कि मसूद अजहर बीमार है. इतना ही नहीं पाक विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि मसूद अजहर इस कदर बीमार है कि वह अपने घर से निकल भी नहीं सकता. यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: आतंकियों पर काल बनकर टूटी भारतीय सेना, कुपवाड़ा में 2 को उतारा मौत के घाट, सर्च ऑपरेशन जारी

कुख्यात मसूद अजहर पर अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर कार्रवाई के बीच पाकिस्तान ने संकेत दिए कि वह भी इस दिशा में कदम उठा सकता है. हालांकि इस दौरान पाक अपना पुराना अलपना नहीं भूला. पाकिस्तान की तरफ से कुरैशी ने कहा कि अगर मसूद अजहर के खिलाफ सबूत मिलते हैं तो पाक जरुर कार्रवाई करेगा. कुरैशी ने कहा, 'पाकिस्‍तान सबूत चाहता है, जो यहां की अदालत में वैध साबित हो सके. अगर मसूद अजहर के खिलाफ ऐसे सबूत मिलते हैं तो कार्रवाई जरूर की जाएगी.'

इस दौरान पाक विदेश मंत्री अपने प्रधानमंत्री इमरान खान का शांति प्रस्ताव देना नहीं भूले. उन्‍होंने एक बार फिर भारत के साथ बातचीत पर जोर दिया और कहा कि हम हमेशा ही शांति चाहते हैं. कुरैशी ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की अहम भूमिका रही. कुरैशी ने कहा कि यह नई सरकार है. नया पाकिस्तान है. हम दोनों देशों के बीच शांति चाहते हैं. हम किसी से किसी प्रकार की लड़ाई नहीं चाहते हैं. गौरतलब हो कि मसूद अजहर का नाम भारत में एक सबसे ज्यादा मोस्ट वांटेड आतंकीयों के लिस्ट में शुमार है. मसूद का आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद पहले से ही संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, इस मामले में न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Full Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने खेली धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा; बस एक क्लिक पर देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स

Babar Azam New Milestone In T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने रबनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

\