Afghanistan floods Update: अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में अचानक आई बाढ़ में 10 अफगान सुरक्षाकर्मियों की मौत

पूर्वी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत के आपदा प्रबंधन और मानवीय मामलों के निदेशक फजलुद्दीन उमर हक्कानी ने कहा कि बाढ़ ने 10 सुरक्षाकर्मियों की जान ले ली है.

लड़ाके (Photo Credits: Twitter)

गजनी (अफगानिस्तान), 31 जुलाई : पूर्वी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत के आपदा प्रबंधन और मानवीय मामलों के निदेशक फजलुद्दीन उमर हक्कानी ने कहा कि बाढ़ ने 10 सुरक्षाकर्मियों की जान ले ली है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार शाम प्रांत के काराबाग जिले में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ में सुरक्षा बलों का एक वाहन फंस गया, जिससे 10 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई.

राज्य द्वारा संचालित बख्तर समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रांत में गुरुवार शाम को आई बाढ़ के कारण तीन अन्य घायल हो गए. यह भी पढ़ें : Earthquake In Nepal: भूकंप के तेज झटकों से थर्राया नेपाल, रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई तीव्रता

मॉनसून की बारिश और बाढ़ ने हाल ही में अफगानिस्तान में तीन दर्जन से अधिक लोगों की जान ले ली है और कई अन्य घायल हो गए हैं.

Share Now

\