Adult Film Star Emily Willis: एडल्ट स्टार एक्ट्रेस एमिली विलिस की हालत नाजुक, ड्रग ओवरडोज के बाद बिगड़ी तबीयत (View Tweet)

एडल्ट स्टार एक्ट्रेस सोफिया लियोनी की मौत के बाद अब एडल्ट फिल्म स्टार एमिली विलिस जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही हैं.

Adult star actress Emily Willis | Credit- Instagram

Adult Film Star Emily Willis: एडल्ट स्टार एक्ट्रेस सोफिया लियोनी की मौत के बाद अब एडल्ट फिल्म स्टार एमिली विलिस जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही हैं. NDTV न्यूज वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्डिएक अरेस्ट के कारण उन्हें कैलिफोर्निया के थाउजेंड ओक्स स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालात नाजुक बनी हुई है.

एमिली विलिस के भाई माइकल बताया कि एडल्ट एक्ट्रेस अभी कोमा में है. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. उन्होंने मेडिकल बिलों को कवर करने के लिए लोगों से मदद मांगी है.

यह भी पढें:  Adult Film Star Sophia Leone Death: एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोन की 26 साल की उम्र में मौत, तीन महीने में 4 एक्ट्रेस ने तोड़ा दम

ट्वीट देखें:

बता दें, इंस्टाग्राम पर एमिली विलिस के 20 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ड्रग्स के ओवरडोज के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. उन्होंने करीब 2 साल पहले एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास ले लिया था. वह मनोरंजन के अन्य क्षेत्रों में सफलता पाना चाहती थीं.

Share Now

\