अफगानिस्तान पर पाकिस्तान के हवाई हमले में 46 मरे

पाकिस्तान की सीमा से लगते अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांतों पर पाकिस्तान के हवाई हमलों में 46 लोगों की मौत हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

पाकिस्तान की सीमा से लगते अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांतों पर पाकिस्तान के हवाई हमलों में 46 लोगों की मौत हुई है. तालिबान के प्रवक्ता के मुताबिक इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.यह हमला मंगलवार की रात में हुआ. इसमें एक ही परिवार के 18 लोगों की मौत हुई है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "बीती रात पाकिस्तान ने पकटिका प्रांत के बारमाल जिले में चार जगहों पर बमबारी की. मरने वालों की कुल संख्या 46 है, इनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं." उन्होंने यह भी कहा कि छह और लोग घायल हुए हैं जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं.

मंगलवार देर रात अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर पाकिस्तान के इन हमलों को, "क्रूर" और "स्पष्ट हमला" कहा है. बयान में कहा गया है, "इस्लामिक अमीरात इस कायराना हरकत का जवाब दिए बगैर नहीं रहेगी, लेकिन वह अपने इलाके की सुरक्षा और संप्रभुता को अपना अपरिहार्य अधिकार समझती है."

इससे पहले इसी साल मार्च के महीने में भी पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में हमला किया था. तालिबान अधिकारियों के मुताबिक उस हमले में आठ आम नागरिकों की मौत हुई थी, जिसके बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया था.

एक परिवार के 18 लोगों की मौत

बारमाल के निवासी मलील ने एएफपी को बताया कि मंगलवार के हमले में उसके परिवार के 18 लोगों की मौत हुई है. मलील ने कहा, "दो या तीन घरों पर बमबारी हुई, एक घर में, 18 लोगों की मौत हुई है, पूरा परिवार की जिंदगी खत्म हो गई." मलील ने यह भी बताया कि एक और घर पर हुए हमले में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

2021 में तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जे के बाद से ही दोनों देशों की सीमा पर तनाव है. पाकिस्तान पश्चिम के सीमावर्ती इलाके में चरमपंथी हिंसा बढ़ने की समस्या से जूझ रहा है. पाकिस्तान ने तालिबान के अधिकारियों पर चरमपंथी लड़ाकों को पनाह देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यही लोग पाकिस्तान पर हमले करते हैं. अफगानिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया है.

तहरीक-ए-तालिबान

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तानी तालिबानियों का संगठन है. उसकी विचारधारा अफगानिस्तान के तालिबान जैसी ही है. पिछले हफ्ते तहरीक-ए-तालिबान ने अफगानिस्तान से लगती सीमा के पास सेना की एक चौकी पर हमला किया था. पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के मुताबिक 16 सैनिकों की मौत हुई थी. तहरीक-ए-तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

पाकिस्तान की तरफ से अफगानिस्तान के इलाके में हुए ताजा हमले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सेना से जुड़े एक सूत्र ने एएफपी से बातचीत में कहा, "पाकिस्तान ने देर रात अफगानिस्तान के अंदर आतंकवादियों के छिपने की जगहों पर हवाई हमले किए हैं, इनमें जेट विमान और ड्रोन का इस्तेमाल हुआ." इससे पहले मंगलवार को ही पाकिस्तान के अफगानिस्तान के लिए विशेष दूत ने काबुल का दौरा किया था. इस दौरान उनकी तालिबान प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मुलाकात हुई.

तहरीक-ए-तालिबान के सदस्य अफगानिस्तान में रहते हैं यह आरोप पाकिस्तान बहुत पहले से लगाता आ रहा है. हाल के वर्षों में तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में कई हमलों को अंजाम दिया है. 2014 में पाकिस्तान की सेना ने अभियान चला कर उन्हें पाकिस्तान की सीमा से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया था. अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आने के बाद यह संगठन एक बार फिर अपनी गतिविधियां बढ़ाने की फिराक में है.

एनआर/आरपी (एएफपी, डीपीए)

Share Now

\