Beirut Blast: बेरूत विस्फोट मामले में 4 और लोगों को किया गया गिरफ्तार, दुर्घटना में करीब 183 लोगों की हुई थी मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

बेरूत, 27 अगस्त: लेबनान के न्यायिक इंवेस्टिगेटर फादी सावान ने बेरूत (Beirut) के बंदरगाह पर हुए विस्फोटों के मामले में चार अतिरिक्त संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद गिरफ्तार हुए लोगों की संख्या 16 हो गई है. यह जानकारी नेशनल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट से मिली.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में बंदरगाह परिचालन के निदेशक समेर राड, बचाव और सुरक्षा प्राधिकरण के प्रमुख मोहम्मद जि़याद अल अवफ और कस्ट्म्स में पहले सार्जेंट रहे खालिद अल खातीब और इलियास शाहीन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Beirut Blast: बेरूत विस्फोटों से 15 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान, COVID-19 महामारी के कारण मुश्किल में देश

बीते चार अगस्त को पोर्ट ऑफ बेरूत में दो बड़े विस्फोट हुए थे, जिससे लेबनान की राजधानी की इमारतें हिल गईं थी और करीब 183 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 6,000 लोग घायल हो गए थे. बेरूत के गवर्नर के अनुसार, विस्फोट में अमेरिकी 1000 करोड़ डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ था.