Pakistan: 22 साल के पाकिस्तानी छात्र को होगी फांसी, व्हाट्सऐप पर ईशनिंदा का लगा है आरोप (View Tweet)

पाकिस्तान की एक अदालत ने व्हाट्सएप पर पैगंबर मुहम्मद व उनकी पत्नियों के बारे में अपमानजनक शब्दों वाली तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के आरोप में दो छात्रों को कठोर सजा सुनाई है. इस मामले में अदालत ने एक 22 वर्षीय छात्र को मौत की सजा और एक 17 वर्षीय किशोर को आजीवन कारावास की सजा दी है.

Representational Image (File Photo)

Pakistan: पाकिस्तान की एक अदालत ने व्हाट्सएप पर पैगंबर मुहम्मद व उनकी पत्नियों के बारे में अपमानजनक शब्दों वाली तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के आरोप में दो छात्रों को कठोर सजा सुनाई है. इस मामले में अदालत ने एक 22 वर्षीय छात्र को मौत की सजा और एक 17 वर्षीय किशोर को आजीवन कारावास की सजा दी है.

BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला लाहौर का है. यहां 2022 में पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी की साइबर अपराध इकाई द्वारा इस संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी छात्र को WhatsApp मैसेज के लिए मिली मौत की सजा, ईशनिंदा के आरोप में होगी फांसी!

ट्वीट देखें:  

इस केस की सुनवाई गुजरांवाला की एक स्थानीय अदालत में चल रही थी. जहां न्यायाधीशों ने दोनों छात्रों को मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का दोषी पाया. दोनों पर पैगंबर मुहम्मद से जुड़ी निंदनीय तस्वीरें और वीडियो साझा करने का गंभीर आरोप था. एक आरोपी के नाबालिग होने के चलते उसे आजीवन कारावास की सजा मिली.

मौत की सजा का सामना कर रहे छात्र के पिता का कहना है कि वह इस फैसले के खिलाफ लाहौर उच्च न्यायालय में अपील दायर करेंगे. बता दें पाकिस्तान में ईशनिंदा के लिए मौत की सजा का प्रावधान है.

Share Now

\