इजरायल में कोरोना वायरस महामारी के कारण 17 लोगों की हुई मौत, 1 हजार 558 नए मामले आए सामनें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

यरुशलम , 13 अगस्त: इजरायल (Israel) में एक ही दिन में कोरोनावायरस (Coronavirus) से 17 नई मौतों की पुष्टि हुई है जो फरवरी में देश में कोरोना के प्रभाव के शुरू होने के बाद से अब तक सर्वाधिक है. इसके साथ ही हताहतों की कुल संख्या 639 तक पहुंच गई है. यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले 4 अगस्त को 15 मौतों के साथ रिकॉर्ड दर्ज किया गया था.

मंत्रालय ने कोरोनावायरस के 1,558 नए मामलों की भी पुष्टि की है जिससे संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 88,151 तक पहुंच गया है. अस्पताल में फिलहाल उपचाराधीन 762 मरीजों में गंभीर स्थिति वाले रोगियों की संख्या 375 से घटकर 369 हो गई है. 2,029 नए मरीज इस महामारी से उबर चुके हैं जिससे स्वस्थ हुए मरीजों कुल संख्या 62,109 तक पहुंच गई है और इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 25,403 हो गई है.

यह भी पढ़ें : इजरायल में COVID-19 से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 401 पर पहुंचा, कुल संक्रमितों की संख्या 49,365

इससे पहले बुधवार को यहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने अकादमिक वर्ष की शुरूआत होने पर शिक्षा, स्वास्थ्य और वित्त के मंत्रियों के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख के साथ बैठक की.

नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा, "हम सब कुछ कर रहे हैं ताकि एक सितंबर से अकादमिक वर्ष की शुरूआत हो सके. यही हमारी लक्ष्य तिथि है." उन्होंने आगे कहा, "हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इस काम के लिए सभी साधन, वित्तीय, सामग्री और संगठनात्मक संसाधन मौजूद हो, जो कि इजरायल के सभी नागरिकों के लिए आवश्यक है."