मनीला: फिलीपीन (Philippine) में क्रिसमस (Christmas) के बाद आए तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण जगह जगह हुए भूस्खलन में ज्यादातर लोगों की जान गई. देश के मध्य एवं पूर्वी क्षेत्र में 29 दिसम्बर को तूफान 'उस्मान' ने दस्तक दी थी, जिसके बाद यहां बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हुई. स्थानीय आपदा अधिकारियों ने बताया कि मनीला के दक्षिण-पूर्व के पहाड़ी बिकोल क्षेत्र में 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं.
राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता एडगर पोजडैस ने 'एएफपी' से कहा, "तूफान 'उस्मान' के चलते बिकोल क्षेत्र में केवल दो दिनों में एक महीने से ज्यादा बारिश हो गई है." उन्होंने कहा, "बचाव एवं तलाश अभियान जारी है लेकिन कीचड़ और फिसलन के कारण काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है."
यह भी पढ़ें: फिलीपीन: भूस्खलन की चपेट में आईं दो इमारतें, हादसे में 4 की मौत, 19 लापता
पोजडैस ने कहा कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि 26 लोग अब भी लापता हैं.राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के अनुसार तूफान के कारण 1,52,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए और करीब 75 लोग घायल हुए हैं.
सेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर" /> BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर