ईरान भी कोरोना की चपेट में, 12 लोगों की मौत, 47 संक्रमित

ईरान में नोवेल कोरोना वायरस की वजह से 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि इस घातक बीमारी से 47 लोग संक्रमित हैं. स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री सईद नामकी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

कोरोनावायरस, (Photo Credits: IANS)

तेहरान : ईरान में नोवेल कोरोना वायरस की वजह से 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि इस घातक बीमारी से 47 लोग संक्रमित हैं. स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री सईद नामकी ने सोमवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि ईरान के पास कोरोना वायरस बीमारी से लड़ने के लिए पर्याप्त स्वच्छता संसाधन हैं. उन्होंने लोगों से सार्वजनिक तौर पर एकत्र होने व खेल कार्यक्रमों से बचने का आग्रह किया. संक्रमित लोग ईरान के शहरों कोम, अरक, रशत, तोनोकाबोन व राजधानी तेहरान से हैं.  मध्य पूर्व में कुवैत व बहरीन में सोमवार को कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि की गई.

बताया जा रहा है कि चीन में घातक कोरोना वायरस से 71 और लोगों की मौत के बाद इससे मरने वालों की संख्या 2,663 हो गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 508 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच, चीन के कई प्रांत ऐसे भी हैं जहां एक भी नया मामला सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें : Coronavirus: जापान तट के पास खड़े क्रूज पोत पर एक और भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कल सोमवार को कहा था कि चीन में कोरोना वायरस ‘‘चरम’’ पर था लेकिन अब इसके नए मामलों में गिरावट आई है. डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने कहा था कि 23 जनवरी और दो फरवरी के बीच यह चीन में चरम पर था और उसके बाद से हालांकि इसके नए मामलों में लगातार गिरावट आई है.

Share Now

\