अमेरिका में 10 करोड़ लोग कर चुके हैं मतदान, छह करोड़ के मंगलवार को मतदान करने की संभावना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी तक सर्वाधिक करीब 10 करोड़ लोग मतदान कर चुके हैं और अन्य छह करोड़ के मंगलवार को चुनाव वाले दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की संभावना है.
वाशिंगटन (Washington), 3 नवम्बर: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी तक सर्वाधिक करीब 10 करोड़ लोग मतदान कर चुके हैं और अन्य छह करोड़ के मंगलवार को चुनाव वाले दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की संभावना है. फ्लोरिडा विश्वविद्यालय (Florida University) में राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) माइकल पी. मैकडॉनल्ड (Michael P. MacDonald) के अनुसार 1990 के बाद पहली बार रिकॉर्ड 16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मैकडॉनल्ड ‘यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट’ (US Election Project) का नेतृत्व करते हैं, जो चुनाव पूर्व मतदान पर नजर रखता है. उन्होंने सोमवार को कहा, ‘‘अनुमान है कि करीब 10 करोड़ लोग मंगलवार सुबह तक मतदान कर चुके होंगे.’’
उन्होंने कहा कि मतदान का स्तर 2016 से अधिक रहने की संभावना है. उदाहरण के लिए हवाई (Hawaai), टेक्सास (Texas) और मोंटाना (Montana) जैसे राज्यों में पहले ही 2016 के मतदान से अधिक वोटिंग हो चुकी है. वहीं नॉर्थ कैरोलाइना (North Carolina), जॉर्जिया (Georgia), न्यू मेक्सिको (New Mexico), नेवाडा (Nevada) और टेनेसी (Tennesse) में सर्वाधिक पूर्व-मतदान हुआ है, जो कि 2016 में हुए मतदान से करीब 90 प्रतिशत अधिक है.
अमेरिका में तीन नवम्बर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार (Republican candidates) और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के उम्मीदवार जो बाइडेन (Baiden) से है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)