मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान MiG-21 क्रैश हो गया. ये घटना बुधवार सुबह 10 बजे घटी. हालांकि विमान में सवार ग्रुप कैप्टन और स्क्वार्डन लीडर हादसे में सुरक्षित हैं. हादसे के समय MiG-21 अपनी रूटीन गश्त पर था. इस साल MiG क्रैश होने की ये तीसरी घटना है.