WhatsApp का नया फीचर हुआ लीक: एडमिन की ताकत घटी, ऐसे मिलेगी अनचाहे ग्रुप से मुक्ति
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहद खास फीचर पेश किया है. मैसेजिंग ऐप ने जल्द ही ग्रुप इनविटेशन कंट्रोल फीचर पेश करने का ऐलान किया था. इसकी मदद से व्हाट्सएप यूजर्स को अधिक सुरक्षा और नियंत्रण प्रदान करेगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहद खास फीचर पेश किया है. मैसेजिंग ऐप ने जल्द ही ग्रुप इनविटेशन कंट्रोल फीचर पेश करने का ऐलान किया था. इसकी मदद से व्हाट्सएप यूजर्स को अधिक सुरक्षा और नियंत्रण प्रदान करेगा. हालांकि कंपनी ने अधिकारिक तौर पर इसे लांच नही किया है लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह नया फीचर एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए लांच हो चूका है.
जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप का यह एडवांस फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स को किसी भी अनजान व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़े जाने से पहले अनुमति मांगी जाएगी. यह नया फीचर यूजर्स को व्हाट्सएप ग्रुप का सदस्य बनने से पहले तीन स्तरों पर नियंत्रण देता है. यानि की अब से बिना आपकी मर्जी से कोई भी आपको किसी ग्रुप से जोड़ नहीं पाएगा.
WABetaInfo ने दावा किया है कि यह फीचर व्हाट्सएप के एंड्रॉइड बीटा अपडेट 2.19.55 वर्जन में देखा गया है. यह आईफोन के आईओएस टेस्टफ्लाइट उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि प्रारंभिक ट्रायल के बाद कुछ सुधारों के साथ जल्द ही यह सभी बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा.
हालाँकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. यह नया फीचर अधिकारिक तौर पर यूजर्स के लिए कब तक लांच किया जाएगा इसकी जानकारी नही मिल सकी है. WABetaInfo के दावों के मुताबिक व्हाट्सएप के इस नए ग्रुप इनविटेशन फीचर को सेटिंग्स> अकाउंट> प्राइवेसी> ग्रुप्स पर जाकर एक्सेस किया जा सकता है.