WhatsApp Useful Tips: अंग्रेजी नहीं आती, फिर भी दोस्तों से English में करनी है चैट तो अपने स्मार्टफोन में करें बस ये काम

अक्सर इंग्लिश अच्छी न होने की वजह से लोगों को शर्म का सामना करना पड़ता है. और जब किसी से बात करनी हो तो समझ में नहीं आता कि सामने वाले के मैसेज का अंग्रेजी में जवाब कैसे दें? अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी से जूझ रहे हैं, दोस्तों या किसी लड़की से चैट करने से कतराते हैं तो आपकी परेशानी का हल हम ले आए.

व्हाट्सएप (Photo Credits: Pixabay)

अक्सर इंग्लिश अच्छी न होने की वजह से लोगों को शर्म का सामना करना पड़ता है. और जब किसी से बात करनी हो तो समझ में नहीं आता कि सामने वाले के मैसेज का अंग्रेजी में जवाब कैसे दें? अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी से जूझ रहे हैं, दोस्तों या किसी लड़की से चैट करने से कतराते हैं तो आपकी परेशानी का हल हम ले आए. आज हम आपको आपके फोन में कुछ ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताएंगे, जिसे इनस्टॉल करने से आप फर्राटेदार अंग्रेजी टाइप करने लगेंगे. ये सब करना बिलकुल भी मुश्किल नहीं है. यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर समय बिताना अच्छा, इन फंक्शन ने बनाया खास

फोन में ये सेटिंग करने से आप अपने व्हाट्सऐप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम किसी भी सोशल मीडिया साइट पर इंग्लिस में चैट कर सकते हैं या पोस्ट डाल सकते हैं. इस सेटिंग के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में गूगल के दो ऐप्स डाउनलोड करने पड़ेंगे, जिसमें से एक है जी बोर्ड (Gboard) और दूसरा है ट्रांसलेशन (translation). इसके बाद सबसे पहले आपको जी बोर्ड को ओपन करना है और जो भी पूछें उसे अलाउ करना है. उसके बाद ट्रांसलेशन ऐप को ओपन कर सभी ऑप्शंस अलाऊ करें.

इसके बाद व्हाट्सऐप में जाकर गूगल जी बोर्ड में जाएं, यहां अपनी भाषा सेलेक्ट करें और ट्रांसलेशन ऑप्शन ऑन करें. इस सेटिंग के बाद आप हिंदी में टाइप करेंगे और मैसेज इंग्लिश में ट्रांसलेट हो जाएगा. यही नहीं अगर आप हिंगलिश यानी इंग्लिश में हिंदी टाइप करेंगे तो भी आपका मैसेज इंग्लिश में ट्रांसलेट हो जाएगा. इस सेटिंग के जरिए आप बड़ी ही आसानी से इंग्लिश में चैट कर पाएंगे और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा कि अंग्रेजी में आपका हाथ तंग है. आशा करते है कि ऊपर दी हुई जानकारी के जरिए आपकी अंग्रेजी से जुड़ी सभी समस्याएं हल हो जाएंगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Abhinav Arora: अभिनव अरोड़ा उर्फ ​​‘बाल संत बाबा’ ने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ दर्ज कराई FIR, ट्रोल करने और धमकाने का लगाया आरोप (Watch Video)

यूट्यूबर कपल Priya और Selvaraj की संदिग्ध परिस्थियों में मौत, 18 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स वाले चैनल ‘सेल्लु फैमिली’ पर अपलोड करते थे VIDEO

India vs Bangladesh 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को हराते ही टीम इंडिया तोड़ देगी पाकिस्तान का गुरूर, हैदराबाद में टूट जाएगा बड़ा ​कीर्तिमान

India Beat Bangladesh, 2nd T20I Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 86 रनों से दी करारी शिकस्त, बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी नितीश रेड्डी का तांडव; 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें IND बनाम BAN मैच का स्कोरकार्ड

\