खुशखबरी! Tik Tok दे रहा है डेली 1 लाख रूपये कमाने का मौका, बस वीडियो अपलोड करते समय करें ये काम
टिक टॉक सोशल मीडिया ऐप (Photo Credits: Wiki Commons)

सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक (Tik Tok) देश में कुछ समय के लिए बैन हुआ था, लेकिन बाद में कुछ नए शर्तों के साथ Tik Tok पर से बैन हटा लिया गया. अब Tik Tok ऐप ऐपल ऐप स्टोर की फ्री कैटिगरी ऐप में टॉप एक बार फिर से टॉप पर आ गया है. यानी यूजर्स पर भी बैन का असर नहीं पड़ा है और अब भी लोग पहले जैसे ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

वहीं भारत में बैन के बाद कंपनी वापसी करते हुए और ज्यादा आक्रामक हो गई है. Tik Tok अब पने यूजर्स को हैशटैग चलाने पर 1 लाख रुपये तक का इनाम देने का स्कीम लेकर आई है. इस स्कीम में लकी यूजर्स को हर दिन 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है.

यह भी पढ़ें- Tik Tok बंद होने के बाद भी विष्णुप्रिया नायर रातों रात बनी सुपर स्टार, देखें वायरल वीडियो

ज्ञात हो कि मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) की मदुरै बेंच ने TikTok ऐप पर बैन लगाने का आदेश जारी किया था, और गूगल, ऐपल को लेटर लिख कर इसके डाउनलोड करने पर पांबदी लगाई थी, लेकिन बाद में कुछ शर्तों के साथ टिक टॉक पर से बैन हटा लिया गया.