महज 5,999 रुपये में खरीदें शानदार फीचर्स वाला Xiaomi का ये स्मार्टफोन

ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर आजकल सेल का दौर चल रहा है. फ्लिपकार्ट पर फ़ोन और इलेक्ट्रोनिक्स पर भारी छूट तो मिल ही रही है. ऐसी ही छूट अमेज़न पर भी चल रही है. अगर आपको भारी डिस्काउंट में अच्छा स्मार्ट फ़ोन चाहिये तो आप अमेजन से मंगवा सकते हैं...

महज 5,999 रुपये में खरीदें शानदार फीचर्स वाला  Xiaomi का ये स्मार्टफोन
मोबाइल फोन (Photo Credit: File Photo)

ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर आजकल सेल का दौर चल रहा है. फ्लिपकार्ट पर फ़ोन और इलेक्ट्रोनिक्स पर भारी छूट तो मिल ही रही है. ऐसी ही छूट अमेज़न पर भी चल रही है. अगर आपको भारी डिस्काउंट में अच्छा स्मार्ट फ़ोन चाहिये तो आप अमेजन से मंगवा सकते हैं. अमेजन पर सेल का आज आखिरी दिन है.

इस सेल में रेडमी के फ़ोन पर अच्छी बचत के ऑफर्स मिल रहे हैं. ये सेल 6 दिसंबर को शुरू हुआ था. सेल के दौरान आज शाओमी के स्मार्टफ़ोन Redmi 6A (16GB) 6999 रुपये की जगह 5999 रुपये में खरीद सकते हैं.

यही नहीं Redmi 6A (32GB) को आप 7999 की जगह 6999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन पर आपको 1000 रुपये की छूट मिल रही है. इस फ़ोन को खरीदने के लिए नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन है. इस फ़ोन को ग्राहक अमेजन पर दोपहर 12 बजे से 3 तक खरीद पाएंगे. यही नहीं अमेजन एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है आप अपने पुराने फ़ोन को बदलकर नया फ़ोन खरीद सकते हैं.

Redmi 6A फीचर्स (Features): अमेजन Redmi 6A स्मार्टफ़ोन कम कीमत पर अच्छे फीचर्स दे रहा हैं. नैनो सपोर्ट ड्युअल सिम वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड MIUI 9 पर चलता है. इसमें स्क्रीन 5.45-इंच HD+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. रैम (2GB) के साथ क्वॉड-कोर 2nm MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : Flipkart Big Shopping Days: जानिए कौन-कौन से स्मार्टफोन्स और चीजों पर मिल रही है भारी छूट

इसमें 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.2 है. और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल दिया गया है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 16GB/32GB है और एक्सपांडेबल मेमोरी 256GB है.

इसमें 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.2 है. और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल दिया गया है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी  16GB/32GB है और एक्सपांडेबल मेमोरी 256GB है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G वोल्ट (VoLTE), ब्लूटूथ (Blue Tooth)4.2, और बैटरी 3000mAh की है और इसका वजन 145 ग्राम है.


संबंधित खबरें

Viral Video: अमेजन के घने जंगलों के बीच नहर में दिखा काले रंग का विशालकाय एनाकोंडा, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

Khauf Trailer: Prime Video की 'खौफ' सीरीज का ट्रेलर रिलीज, डर और सस्पेंस से भरपूर कहानी ने उड़ाए फैंस के होश (Watch Video)

Motorola Edge 60 Fusion Launched in India: दमदार फीचर्स और धांसू परफॉर्मेंस! मोटोरोला की नई प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कब और कहां से खरीदें? (Watch Video)

‘Citadel 2’ Release Delayed: प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल 2' की रिलीज टली, स्टूडियो कंटेंट से नाखुश

\