Mumbai: जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में Apple का पहला भारतीय स्टोर, 11 साल की लीज पर कंपनी ने किए हस्ताक्षर

मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ऐप्पल अपना पहला भारतीय स्टोर खोलने जा रही है. आईफोन निर्माता कंपनी ऐप्पल ने जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में स्टोर के लिए 133 महीने यानी करीब 11 साल के लिए लीज पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें लीज को 60 महीने तक बढ़ाने का विकल्प है.

Apple/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits IANS)

मुंबई: आईफोन (iPhone) निर्माता कंपनी ऐप्पल (Apple) अब जल्द ही भारत (India) में अपनी पहला भारतीय स्टोर (First Indian Store)  खोलने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने के आखिर में मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra-Kurla Complex) में ऐप्पल अपना पहला भारतीय स्टोर खोलने जा रही है. आईफोन निर्माता कंपनी ऐप्पल ने जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल (Jio World Drive Mall) में स्टोर के लिए 133 महीने यानी करीब 11 साल के लिए लीज पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें लीज को 60 महीने तक बढ़ाने का विकल्प है.

करीब 20,806 वर्ग फीट में फैले इस स्टोर का मासिक किराया 42 लाख रुपए या सालाना 5 करोड़ रुपए से थोड़ा अधिक है. डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म सीआरई मैट्रिक्स से प्राप्त लीज विवरण के अनुसार, हर 36 महीने के बाद किराए में 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जाएगी. प्रारंभिक पट्टा अवधि की अंतिम अवधि किराया करीब 7.7 करोड़ सालाना होगा. इसके एक्सटेंशन पर शुरुआती किराया 8.8 करोड़ रुपए होगा.

यह स्टोर ग्राउंड, फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर होगा और लीज अवधि दोनों पक्षों के लिए लॉक-इन के अंतर्गत है. कंपनी ने बुधवार को स्टोर के सामने से कवर हटा दिया, जिससे हर किसी को शहर की सर्वव्यापी 'काली-पीली' टैक्सियों से प्रेरित काले और पीले रंग के डेकल पैटर्न पर एक नज़र डालने की अनुमति मिली. यह भी पढ़ें: Apple Store Grand Opening In Mumbai: भारत में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर चालू हुआ, CEO Tim Cook ने ग्राहकों का स्वागत किया

टीजर मेलर्स ग्राहकों को भेजे जा रहे हैं, जिसमें "Apple BKC — कमिंग सून" की घोषणा की गई है. वेबसाइट में कहा गया है कि हम भारत में अपने पहले स्टोर में आपका स्वागत करने के लिए तैयार हो रहे हैं और यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि आपकी रचनात्मकता आपको Apple BKC में कहां ले जाती है. बताया जा रहा है कि कंपनी के सभी उत्पाद जैसे- आईफोन, आईपैड, ऐप्पल वॉचेस, मैक इत्यादि स्टोर पर उपलब्ध होंगे. कंपनी ग्राहकों को उनकी अगली खरीदारी पर क्रेडिट के लिए मौजूदा ऐप्पल उपकरणों को एक्सेंज करने का विकल्प भी दे रही है.

बताया जा रहा है कि रेग्यूलेटरी बाधाओं, स्थानीय सोर्सिंग मानदंडों और कोविड-19 महामारी के चलते भारत में ऐप्पल को अपने स्टोर की स्थापना करने में देरी हुई है. काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, भारत Apple उत्पादों के लिए विश्व के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. साल 2022 में देश में इसके शिपमेंट में साल-दर-साल 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इसके प्रमुख iPhones की मजबूत मांग देखी गई.

Share Now

\