LG मोबाइल कंपनी बंद करेगी अपना कारोबार, घाटे के कारण लिया ये फैसला, कई होंगे बेरोजगार

दक्षिण कोरिया के एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घाटे के कारण कंपनी ने अपने स्मार्टफोन कारोबार को बंद करने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद एलजी बाजार से पूरी तरह से हटने वाला प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है. कंपनी के इस फैसले के बाद कईयों के रोजगार पर बड़ा संकट मंडराने लगा है.

एलजी मोबाइल (Photo Credits: Twitter)

दक्षिण कोरिया (South Korea) के एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घाटे के कारण कंपनी ने अपने स्मार्टफोन कारोबार (Smartphone Business) को बंद करने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद एलजी बाजार से पूरी तरह से हटने वाला प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड (Smartphone Brand) बन गया है. अपने कारोबार को बंद करने के फैसले के कारण उत्तरी अमेरिका (North America) में कंपनी अपनी 10 फीसदी की हिस्सेदारी को छोड़ देगी, जहां यह एप्पल (Apple) और सैमसंग (Samsung) के बाद तीसरे नंबर का ब्रांड है. कंपनी के स्मार्टफोन डिवीजन को छह साल में लगभग $ 4.5 बिलियन (33,010 करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ है. स्मार्टफोन का कारोबार बंद करने के बाद कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के घटकों, इससे जुड़े डिवाइस और स्मार्ट होम्स इत्यादि पर ध्यान केंद्रित करेगी.

एलजी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरों सहित कई सेलफोन इनोवेशन के साथ बाजार में आने के लिए तैयार था. एलजी 2013 में सैमसंग और एप्पल के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्माता था, लेकिन बाद में यह स्मार्टफोन मार्केट में पीछे हो गया. वर्तमान में इसका वैश्विक हिस्सा केवल 2 फीसदी है. रिसर्च प्रोवाइडर काउंटरपॉइंट के अनुसार, पिछले साल कंपनी ने 23 मिलियन फोन भेजे, जबकि सैमसंग ने 256 मिलियन फोन मार्केट में भेजे. यह भी पढ़ें: Vivo Y30G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी और 3 कैमरे वाले इस फोन की जानें कीमत और अन्य खूबियां

उत्तरी अमेरिका के अलावा लैटिन अमेरिका में भी कंपनी की एक बड़ी मौजूदगी है और यहां एलजी पांचवें नंबर का ब्रांड माना जाता है. केप इनवेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक पार्क सुंग ने कहा कि दक्षिण अमेरिका में ओप्पो, वीवो और श्याओमी जैसी कंपनियों को मिड-एंड सेगमेंट में कम कीमत पर फायदा होने की उम्मीद है, जबकि अन्य प्रसिद्ध मोबाइल ब्रांड जैसे नोकिया, एचटीसी और ब्लैकबेरी भी मार्केट में ऊंचाइयों को छूने के बाद नीचे गिरे हैं, लेकिन वे अभी तक पूरी तरह से गायब नहीं हुए हैं. यह भी पढ़ें: Poco X3 Pro: 20 हजार के अंदर पोको ने लॉन्च किया दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

बताया जाता है कि एलजी पिछले पांच से छह साल से स्मार्टफोन मार्केट में खुद को बनाए रखने के लिए स्ट्रगल कर रही है, लेकिन इंडियन मार्केट में कंपनी की प्रेजेंस न के बराबर रही है. दरअसल, चीनी मोबाइल कंपनियों के आने की वजह से कॉम्पीटीशन में बने रहना एलजी के लिए काफी मुश्किल साबित होने लगा. हालांकि हाल ही में एलजी ने कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन भी लॉन्च किए है, लेकिन अब घाटे के कारण कंपनी अपना कारोबार समेटने जा रही है, जिससे कईयों के रोजगार पर बड़ा संकट मंडराने लगा है.

Share Now

\