Apple iPhone made in India: एप्पल की सफलता में भारत का बड़ा हाथ! मेक इन इंडिया iPhone के निर्यात में 50% की बंपर उछाल

एप्पल के iPhones का भारत से निर्यात तेजी से बढ़ रहा है. मौजूदा वित्तीय वर्ष के अप्रैल से अगस्त की अवधि में इसका निर्यात 5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है.

Make in India iPhone: दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) को कौन नहीं जानता? हाल ही में इस कंपनी ने अपना नवीनतम मोबाइल फोन iPhone 16 वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है. iPhone 16 सीरीज को भारत समेत दुनियाभर के देशों में एक साथ लॉन्च किया गया है. अब खबर आई है कि भारत में बने iPhones का निर्यात 50 प्रतिशत तक बढ़ गया है. मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले पांच महीनों में भारत से 5 बिलियन डॉलर के iPhones का निर्यात हुआ है.

निर्यात में 50 प्रतिशत की वृद्धि

न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना की मदद से एप्पल के iPhones का भारत से निर्यात तेजी से बढ़ रहा है. मौजूदा वित्तीय वर्ष के अप्रैल से अगस्त की अवधि में इसका निर्यात 5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. उद्योग के आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि के दौरान पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

उद्योग विश्लेषकों का कहना है कि एप्पल के iPhone Pro और iPhone Pro Max मॉडल्स का उत्पादन जल्द ही भारत में शुरू होने वाला है. इसके चलते आने वाले समय में iPhone निर्यात का मूल्य और बढ़ने की संभावना है. खास बात यह है कि iPhone 16 सीरीज 20 सितंबर से भारत में उपलब्ध होगी.

'मेक इन इंडिया' के तहत उत्पादन

केंद्रीय रेल और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि Apple iPhone 16 भारत के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स का निर्माण भारत में हो रहा है.

वर्तमान में, भारत से हर महीने कम से कम 1 बिलियन डॉलर मूल्य के iPhones का निर्यात हो रहा है. इसका प्रमुख कारण PLI योजना है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 12.1 बिलियन डॉलर मूल्य के iPhones का निर्यात किया गया था, जबकि 2022-23 में यह आंकड़ा 6.27 बिलियन डॉलर था. Apple के भारत में संचालन का मूल्य FY 2023-24 में 23.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था.

भारत में एप्पल का बढ़ता दबदबा

2024 में Apple की भारत में राजस्व वृद्धि सालाना आधार पर 18 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है. नए iPhone के लॉन्च के साथ ही कंपनी की स्थिति भारत में और मजबूत होगी. पिछले साल, एप्पल ने भारत में लगभग 10 मिलियन iPhones बेचे थे, और इस साल यह आंकड़ा 13 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है. Apple का लक्ष्य है कि हर साल भारत में 50 मिलियन से अधिक iPhones का उत्पादन किया जाए.

इस तरह, एप्पल की भारत में बढ़ती मौजूदगी और iPhones के निर्यात में वृद्धि से न केवल कंपनी को फायदा हो रहा है, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को भी एक मजबूत प्रोत्साहन मिल रहा है.

Share Now

\