Instagram Down Again! फिर से डाउन हुआ इंस्टाग्राम, ऐप लोड होने की दिक्कत से लेकर इंस्टा स्टोरीज न देख पाने की लोगों ने की शिकायत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एक बार फिर से डाउन हो गया, जिसके कारण लोगों को इंस्टा ऐप लोड होने से लेकर इंस्टा स्टोरीज देखने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Instagram Down Again! सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) इंस्टाग्राम (Instagram) एक बार फिर से डाउन हो गया, जिसके कारण लोगों को इंस्टा ऐप (Insta App) लोड होने से लेकर इंस्टा स्टोरीज (Insta Stories) देखने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मेटा-स्वामित्व वाले इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के डाउन होने से परेशान लोग इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं. दरअसल, इंस्टाग्राम आज सुबह बड़ी संख्या में यूजर्स के लिए अनुत्तरदायी रहा और यह मुद्दा खास तौर पर यूएसए और आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है. यह भी पढ़ें: Instagram Down Again: इंस्टाग्राम के डाउन होते ही परेशान हुए यूजर्स, ट्विटर पर आई शिकायत की बाढ़
यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर लॉगइन करने में दिक्कत आ रही है. अन्य लोगों ने फ़ीड तक पहुंचने, स्टोरीज को देखने, पोस्ट करने और अन्य समस्याओं की सूचना दी. हालांकि, यह अभी तक एक वैश्विक समस्या नहीं है. इससे पहले लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मार्च 2023 में इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा, जब सर्वर डाउनटाइम की दिक्कत हो गई थी. यह भी पढ़ें: Instagram Down: हजारों लोगों ने की इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत! यूजर्स को लॉग-इन करने में आ रही परेशानी
इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत करने के लिए कई लोगों ने ट्विटर का सहारा लिया. यह समस्या सुबह करीब 5.34 बजे शुरु हुई और रिपोर्ट के मुताबिक 7.19 पर यह दिक्कत ज्यादा बढ़ गई, क्योंकि ज्यादातर यूजर्स ऐप लोड नहीं कर पा रहे थे, जबकि कई लोगों को लॉगइन करने में समस्या का सामना करना पड़ा. बहरहाल, अभी तक इस आउटेज के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है.