Flipkart GOAT Sale या Amazon Prime Day Sale, कहां मिल रहा है ज्यादा डिस्काउंट? एक क्लिक में पाएं सही जानकारी

अगर आप जुलाई में नई शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है. Flipkart और Amazon दोनों ही अपने सबसे बड़े सेल इवेंट्स लेकर आए हैं, Flipkart का GOAT Sale और Amazon का Prime Day Sale.

Amazon And Flipkart July 2025 Sale: अगर आप जुलाई में नई शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है. Flipkart और Amazon दोनों ही अपने सबसे बड़े सेल इवेंट्स लेकर आए हैं, Flipkart का GOAT Sale और Amazon का Prime Day Sale. इन दोनों सेल्स में मोबाइल, लैपटॉप, फैशन, होम अप्लायंसेज से लेकर ग्रॉसरी तक भारी छूट मिल रही है. Flipkart का GOAT (Greatest of All Time) सेल 11 जुलाई से Flipkart Plus यूजर्स के लिए और 12 जुलाई से सभी ग्राहकों के लिए शुरू हो चुका है, जो 17 जुलाई तक चलेगा. वहीं, Amazon का Prime Day सेल 12 जुलाई से 14 जुलाई तक चलेगा और ये सिर्फ Prime Members के लिए है.

ये भी पढें: Amazon Prime Day Sale 2025: Apple, Samsung और अन्य गैजेट्स पर पाएं बेहतरीन डील्स

Flipkart GOAT Sale में क्या सस्ता मिल रहा है?

इतना ही नहीं, इन ऑफर्स के अलावा Axis, HDFC, HSBC, RBL आदि बैंकों पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी है. Flipkart Axis Bank कार्ड पर 5% कैशबैक और No-cost EMI और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध हैं।

Amazon Prime Day 2025 पर क्या छूट है?

कैसे पाएं बेस्ट डील्स?

सबसे पहले अपनी Wishlist बना लें. फिर बैंक कार्ड्स तैयार रखें ताकि इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा मिल सके. Flash Sales पर नजर रखें और Prime/Plus मेंबरशिप का पूरा लाभ उठाएं.

Flipkart और Amazon की ये सेल्स साल की सबसे बड़ी सेल्स में से हैं. अगर आप मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन या होम अप्लायंसेज खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये सही मौका है.

Share Now

\