गूगल प्ले स्टोर पर नकली एंटी-वायरस एप्स की मौजूदगी, एक लाख से अधिक बार किया गया डाउनलोड
बिल्कुल असली एंटी वायरस या वायरस रिमूवल एप जैसे दिखनेवाले वायरस क्लीनर और एंटी वायरस सिक्योरिटी जैसे नामों वाले एप की मौजूदगी गूगल प्ले स्टोर पर है और इनको एक लाख से अधिक बार डाउनलोड भी किया गया है. क्विकहील सिक्युरिटी लैब्स की मंगलवार को जारी नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
नई दिल्ली : बिल्कुल असली एंटी वायरस (Anti Virus) या वायरस रिमूवल एप जैसे दिखनेवाले वायरस क्लीनर और एंटी वायरस सिक्योरिटी जैसे नामों वाले एप की मौजूदगी गूगल प्ले स्टोर पर है और इनको एक लाख से अधिक बार डाउनलोड भी किया गया है. क्विकहील सिक्युरिटी लैब्स की मंगलवार को जारी नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
ये एप बिल्कुल असली एवी एप्स की नकल होते हैं और इसमें 'स्कैन डिवाइस ऑफ वायसेस' जैसे फंक्शंस भी होते हैं, लेकिन इन नकली एप्स का मुख्य उद्देश्य विज्ञापन दिखाना और डाउनलोड काउंट की संख्या बढ़ाना है.
यह भी पढ़ें : गूगल ने CamScanner ऐप को प्ले स्टोर से हटाया, मैलवेयर से लाखों यूजर्स हुए प्रभावित
आईटी सिक्युरिटी फर्म ने एक बयान में कहा, "इन एप्स में कोई एवी इंजन या स्कैन क्षमता नहीं होती है, बल्कि इसकी जगह पर एप्स की एक प्रीडिफाइंड सूची होती है, जिसे मैलिसियस या क्लीन मार्क किया गया होता है."
बयान में कहा गया, "इन नकली एप्स में मालवेयर स्कैनिंग या किसी सुरक्षा मुद्दे की पहचान के लिए कोई क्षमता नहीं होती है. ये एप्स केवल वायरस की नकली पड़ताल करते हैं और यूजर्स को झूठमूठ का अलर्ट भेजते हैं और इनका मुख्य काम इसी बहाने यूजर्स को विज्ञापन दिखाने का है."