पेमेंट प्लेटफॉर्म Razorpay का बड़ा ऐलान! सभी कर्मचारियों को मिलेगा ₹1 लाख का ESOP गिफ्ट, 10वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में लिया गया फैसला
बेंगलुरु स्थित फिनटेक कंपनी रेजरपे (Razorpay) ने अपने 10 साल पूरे होने पर सभी मौजूदा कर्मचारियों को एंप्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान (ESOP) के रूप में 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
Razorpay ESOP Distribution: बेंगलुरु स्थित फिनटेक कंपनी रेजरपे (Razorpay) ने अपने 10 साल पूरे होने पर सभी मौजूदा कर्मचारियों को एंप्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान (ESOP) के रूप में 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है. ndtvprofit की रिपोर्ट के अनुसार, यह पहल कंपनी के सभी स्तरों के कर्मचारियों पर लागू होगी. कंपनी ने कहा कि इस तरह का कदम बड़े पैमाने पर कंपनियां कम ही उठाती हैं. खास बात यह है कि कई कर्मचारियों के लिए यह पहली बार होगा जब उन्हें ESOP मिलेगा. रेजरपे ने अपने बयान में बताया कि यह उसका तीसरा कर्मचारी लिक्विडिटी इवेंट है.
पहली बार 2018 में ESOP बायबैक हुआ था, जिसमें 140 कर्मचारियों को फायदा मिला. इसके बाद 2022 में $75 मिलियन का बायबैक किया गया, जिससे 650 मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों को लाभ हुआ.
ये भी पढें: Razorpay का फैसला, व्यापारियों को UPI के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार करने की अनुमति देगा
सभी कर्मचारियों को मिलेगा ₹1 लाख का ESOP
30 करोड़ से ज्यादा कंज्यूमर्स तक बनाई पहुंच
कंपनी ने अब तक पूरे भारत में 30 करोड़ से ज्यादा कंज्यूमर्स तक अपनी पहुंच बनाई है और $180 बिलियन की एनुअलाइज्ड टोटल पेमेंट वॉल्यूम हासिल की है. इसके अलावा, कंपनी ने पेमेंट गेटवे के साथ-साथ मार्केटिंग स्टैक प्लेटफॉर्म, पे-रोल मैनेजमेंट सिस्टम और साउंड बॉक्स जैसे उत्पाद भी विकसित किए हैं. रेजरपे के सह-संस्थापक हर्षिल माथुर ने फरवरी में कहा था कि कंपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की तैयारी कर रही है. हालांकि, इसमें अभी दो साल का वक्त लगेगा.
यूएस से भारत में शिफ्ट करने की तैयारी
उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी अपना डॉमिसाइल यूएस से भारत शिफ्ट करने की प्रक्रिया में है और भारत में ही लिस्टिंग की योजना बना रही है. कंपनी का फोकस सभी रेवेन्यू स्ट्रीम्स में प्रॉफिटेबल बनने पर है.
बड़े निवेशकों से जुटाए $750 मिलियन
बेंगलुरु में स्थित इस ओमनीचैनल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म की स्थापना 2014 में हुई थी. कंपनी ने अब तक Lone Pine Capital, TCV, GIC, Tiger Global और Peak XV Partners जैसे बड़े निवेशकों से करीब $750 मिलियन जुटाए हैं.