PUBG लवर्स के लिए खुशखबरी, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे करें रजिस्टर
गेम लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) बैटल रॉयल गेम अब देश में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है. क्राफ्टन (Krafton) ने वादा किया था कि बहुप्रतीक्षित गेम का आज से प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.
Battlegrounds Mobile India Pre-Registration: गेम लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) बैटल रॉयल गेम अब देश में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है. क्राफ्टन (Krafton) ने वादा किया था कि बहुप्रतीक्षित गेम का आज से प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) की मदद से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लिए प्री-रजिस्टर करवा सकते हैं. कई मोबाइल गेम हिंसक, अश्लील एवं व्यसनी हैं, पबजी एक उदाहरण है: केंद्रीय मंत्री
क्राफ्टन की ओर से आईओएस यूजर्स के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. फ़िलहाल एंड्राइड यूजर्स ही गेम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है. प्री-रजिस्टर करने के लिए आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- अपने Android डिवाइस पर Google Play Store खोलें और सर्च बार पर 'Battlegrounds Mobile India' लिखकर सर्च करें
- अब 'प्री-रजिस्टर' बटन और 'ओके' पर क्लिक करें
- गेम लॉन्च होते ही यह आपके डिवाइस पर अपने आप इंस्टॉल हो जाएगा
- बैटल रॉयल गेम को प्री-रजिस्टर करने वाले यूजर्स को रिकॉन मास्क (Recon Mask), रिकॉन आउटफिट (Recon Outfit), सेलिब्रेशन एक्सपर्ट टाइटल (Celebration Expert Title) और 300AG जैसे रिवॉर्ड मिलेंगे. गेम Unreal इंजन 4 द्वारा संचालित है, जो कि शानदार ग्राफिक्स से गेम खेलने के दौरान का अनुभव बहुत बढ़ा देगा.
यह ध्यान रखना जरुरी है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम केवल 16 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए है. जबकि 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए अकाउंट वेरिफिकेशन अपने माता-पिता या अभिभावक के मोबाइल नंबर से कराना होगा.
एक रिपोर्ट के अनुसार, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया PUBG मोबाइल के समान गेमप्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें मल्टीप्लेयर मोड और मिरामार (Miramar), सनहोक (Sanhok), विकेंडी (Vikendi) और लिविक (Livik) जैसे कई मैप शामिल होंगे. कुछ हफ्ते पहले दावा किया गया था कि बैटल रॉयल गेम को अगले महीने के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है.