Akshaya Tritiya 2019 Bumper Offers On Amazon & Flipkart: अक्षय तृतीया पर करना चाहते हैं शॉपिंग तो अमेजन और फ्लिपकार्ट के इन धमाकेदार ऑफर्स का जरूर उठाएं लाभ
अक्षय तृतीया ऑफर, (फाइल फोटो)

Akshaya Tritiya Bumper Offer on Amazon & Flipkart: इस साल अमेजन और फ्लिपकार्ट अक्षय तृतीया पर ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आई है. यहां स्मार्टफोन सहित कुछ आकर्षक गैजेट्स पर विशेष ऑफर मिल रहे हैं. आजकल मोबाइल फोन का सोने के समान महत्व है और अगर आप आकर्षक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपको इन ऑफर में अच्छे बजट में स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे.

आजकल स्मार्टफोन्स में वनप्लस, शाओमी, रियलमी, सैमसंग आदि ब्रैंड की बाजारों में काफी मांग है. इसके अलावा, iPhone हमेशा अपने स्पेशल फीचर्स के कारण ग्राहकों की पहली पसंद बना रहता है. इसलिए अमेजन स्मार्टफोन्स के साथ-साथ iPhone पर भी विशेष ऑफर दे रहा है. आइए आपको बताते हैं अमेजन कौन- कौन से खास ऑफर्स आपके लिए ले आया है...

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना माना जाता है बेहद शुभ, जानिए इसकी 5 खास वजह

वनप्लस 6T (OnePlus 6T): OnePlus 6T 8GB और 128GB वाला स्मार्टफोन आपको अमेजन पर 32,999 में विशेष छूट के साथ मिल रहा है. साथ ही 8GB + 256GB और 10GB + 256GB OnePlus 6T स्मार्टफोन क्रमशः 36,999 रुपये और 46,999 रुपये में उपलब्ध हैं. वहीं, एक्सचेंज ऑफर में ग्राहकों को 11,400 रुपये की छूट मिल रही है.

एप्पल आइफोन एक्स (Apple iPhone X): 64 जीबी का आइफोन 69,999 रुपये में और एक्सचेंज ऑफर के साथ 11,400 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा और भी कई ऑफर्स आइफोन पर उपलब्ध है. आइफोन एक्स में खास 8 इंच का सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले है और इसका फ्रंट कैमरा 7MP का है.

सैमसंग गैलेक्सी M20 (Samsung Galaxy M20): इस ऑफर का एक और मुख्य आकर्षण सैमसंग गैलेक्सी M20 स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम है जिसकी कीमत 9,990 रुपये है और 4GB रैम की कीमत 11,990 रुपये हैं

शाओमी रेडमी 6A (Xiaomi Redmi 6A): 2GB रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये है. साथ ही एक्सचेंज ऑफर में इस स्मार्टफोन की कीमत 5,350 रुपये होगी. इस स्मार्टफोन में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है.

अब बताते हैं आपको फ्लिपकार्ट पर चल रहे धमाकेदार ऑफर के बारे में..

रियलमी 2Pro (Realme 2Pro): 4GB रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 13,990 रुपये हैं और 8GB रैम वाले फोन की कीमत 15,990 रुपये हैं. इसकी बैटरी 3500mAh की है.

रेडमी नोट 5 प्रो (Redmi Note 5 Pro): यह स्मार्टफोन 10,990 रुपये की छूट पर उपलब्ध है. रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन के साथ 6GB रैम की कीमत 13,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन में 20MP का सेल्फी कैमरा, डुअल कैमरा और 4000mAh की बैटरी है.

इन स्मार्टफोन्स पर ऑफर के साथ कई इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर फ्लिपकार्ट पर करीब 80% की छूट मिल रही है. इसमें गेमिंग लैपटॉप, कैमरा, मोबाइल एक्सेसरीज, पावर बैंक, टैबलेट, ऑडियो स्पीकर शामिल हैं. इस गेमिंग लैपटॉप की कीमत 46,990 रुपये से शुरू होती है, जिसमें हेडफोन और स्पीकर पर 70% तक की छूट मिल रही है. इसी तरह, कैनन और निकॉन डीएसएलआर कैमरे उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय हैं. इन पर कई विशेष ऑफर दिए गए हैं, जिनकी औसत कीमत 19,999 रुपये हैं.

अगर आपने अब तक अमेजन और फ्लिपकार्ट के इन आकर्षक ऑफर्स का फायदा नहीं उठाया है, तो तुरंत इन साइट्स पर जाएं और अपने पसंदीदा स्मार्टफोन या अन्य गैजेट्स के साथ इस अक्षय तृतीया को खास बनाएं.