2020 Tokyo Olympics Opening Ceremony Live Streaming Online on SonyLIV: टोक्यो ओलंपिक का आगाज आज, यहां देखें उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण

टोक्यो ओलंपिक के शुरू होने में बस चंद घंटे का समय शेष रह गया है. आयोजन समिति के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अधिकारियों और पत्रकारों सहित केवल लगभग 950 लोगों को टोक्यो ओलंपिक के शुक्रवार (23 जुलाई) के उद्घाटन समारोह के लिए मुख्य स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति होगी.

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Photo Credits: Pixabay)

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक 2020 के शुरू होने में बस चंद घंटे का समय शेष रह गया है. आयोजन समिति के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अधिकारियों और पत्रकारों सहित केवल लगभग 950 लोगों को टोक्यो ओलंपिक के शुक्रवार (23 जुलाई) के उद्घाटन समारोह के लिए मुख्य स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति होगी. टोक्यो ओलंपिक उद्घाटन समारोह में भारत की तरफ से 20 खिलाड़ी और 6 अधिकारी सहित 26 सदस्यीय दल हिस्सा लेंग. उद्घाटन समारोह में भारत से हॉकी से 1, मुक्केबाजी से 8, टेबल टेनिस से 4, जिमनास्टिक से 1, तैराकी से 1, नौकायन से 4, तलवारबाजी से 1 खिलाड़ी होगा, जबकि 6 अधिकारियों को भी इस सूची में शामिल किया गया है. उद्घाटन समारोह का मार्च पास्ट जापानी वर्णमाला के अनुसार होगा और इस लिहाज से भारत का नम्बर 21वां होगा. चार दशक बाद ओलंपिक पदक पर भारतीय हॉकी टीम की नजरें, पहली चुनौती न्यूजीलैंड

आज से जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक की शुरुआत हो रही है. कार्यक्रम की शुरुआत शाम 04:30 बजे (भारतीय समय के अनुसार) और स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे होगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टोक्यो 2020 के मुख्य ऑपरेशन सेंटर के प्रमुख हिदेमासा नाकामुरा ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि उपर्युक्त समूह के अलावा, स्टेडियम में जाने वाले बाकी लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार और एथलीट हैं.

टोक्यो 2020 आयोजन समिति ने भी गुरुवार को ओलंपिक से संबंधित 12 नए सकारात्मक कोविड-19 मामलों की सूचना दी, जिसमें दो संक्रमित विदेशी एथलीट खेल गांव में थे. ओलंपिक से जुड़े कुल 87 लोगों ने अब तक टोक्यो में वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है क्योंकि स्थानीय आयोजन समिति ने 1 जुलाई को आंकड़े दर्ज करना शुरू किया था. कोविड-19 की चिंताओं के कारण उद्घाटन समारोह में फैन्स के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

टोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह ओलंपिक स्टेडियम में होगा, यहां देखें लाइव-

सोनी नेटवर्क (Sony Network) भारत में टोक्यो ओलंपिक 2020 का आधिकारिक प्रसारक है और उद्घाटन समारोह का प्रसारण भी यही करेगा. प्रशंसक Sony Ten 2 SD/HD और Sony Six SD/HD पर अंग्रेजी कमेंट्री के साथ जबकि Sony Ten 3 SD/HD पर हिंदी कमेंट्री के साथ उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण देख सकते है. इसके आलावा डीडी नेशनल भी उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण दिखाएगा. सोनी नेटवर्क अपने आधिकारिक ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV के जरिये भी टोक्यो ओलंपिक 2020 के उद्घाटन समारोह का लाइव स्ट्रीमिंग करेगा.

PM मोदी ने टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत पर जापानी प्रधानमंत्री को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओलंपिक के सफल आयोजन की कामना करते हुए जापान और वहां के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा को बधाई दी और उम्मीद जताई कि इस प्रतियोगिता में विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अतुलनीय प्रदर्शन करेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और जापान को तोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए बहुमत सारी शुभकामनाएं. विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अतुलनीय प्रदर्शन की हम सत्र में आशा करते हैं.’’

127 सदस्यीय भारतीय दल होगा शामिल-

गौरतलब है कि ओलंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लंदन ओलंपिक 2012 में था जब भारतीयों ने छह पदक जीते थे, हालांकि उनमें एक भी स्वर्ण पदक शामिल नहीं था. 127 सदस्यीय भारतीय दल यहां बड़ी उम्मीदों के साथ उतरेगा और उसकी नजरें अपने ओलंपिक इतिहास का सर्वश्रेष्ठ मेडल लाने पर होगी.

ओलंपिक का आयोजन ऐसे समय हो रहा है जब पूरी दुनिया में कोरोना का कहर बरप रहा है. इस महामारी से ओलंपिक खेल गांव भी अछूता नहीं है और यहां कोरोना के मामले सामने आए हैं. मेजबान देश जापान में लोग महामारी के समय और दर्शकों के बिना ओलंपिक के आयोजन को लेकर गुस्से में है लेकिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और जापान सरकार इस तथ्य को जानते हुए भी इन खेलों का आयोजन करा रहा है. हालांकि, एथलीटों ने इस दिन के लिए पांच साल का इंतजार और मेहनत की है और इनकी निगाहें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने-अपने देश के लिए पदक लाने पर होगी. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\