टेनिस: सेमीफाइनल में होंगे जोकोविक और नडाल आमने सामने

चार बार चैंपियन रह चुके जाकोविक ने शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में वापसी की और 6-1 से इसे अपने नाम कर लिया.

Novak Djokovic (Photo Credits: IANS)

रोम: सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने जापान के केई निशिकोरी को 2-6, 6-1, 6-3 से हराकर इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां अब उनका सामना सात बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल से होगा.  समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, यहां चार बार चैंपियन रह चुके जाकोविक ने शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में वापसी की और 6-1 से इसे अपने नाम कर लिया.

12 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविक का निशिकोरी के खिलाफ 15 मुकाबलों में यह 13वीं जीत है. चोट के कारण वह पिछले साल इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे.

इससे पहले, नडाल ने इटली के फेबियो फोगनिनी को 4-6, 6-2, 6-1 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Share Now

\