हॉटनेस के मामले में हॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं ये महिला टेनिस प्लेयर्स, देखें Photos
रूस की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 26 फरवरी यानि बीते बुधवार को टेनिस से संन्यास ले लिया. इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने वोग एंड वैनेटी फेयर में एक आर्टिकल में लिखा कि हाल के सालों में लगातार होने वाली चोटों ने उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूर किया.
रूस (Russia) की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) ने 26 फरवरी यानि बीते बुधवार को टेनिस (Tennis) से संन्यास ले लिया. इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने वोग एंड वैनेटी फेयर में एक आर्टिकल में लिखा कि हाल के सालों में लगातार होने वाली चोटों ने उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूर किया. बता दें कि मारिया शारापोवा काफी लंबे समय से कंधे की चोट से जूझ रही थीं. शारापोवा ने साल 2004 में महज 17 साल की उम्र में विंबलडन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था और 2012 में फ्रेंच ओपन जीतकर करियर स्लैम भी पूरा किया. 2004 में शारापोवा ने वर्ल्ड नंबर-1 सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को मात देकर विंबलडन जीता था. बता दें कि मारिया शारापोवा एक शानदार टेनिस खिलाड़ी के साथ-साथ बेहद खूबसूरत महिला भी हैं, जिनके प्रसंशक हर देश में मिल जाएंगे. जी हां शारापोवा अपनी दमदार पर्सनालिटी के लिए युवओं के बीच काफी मशहुर हैं. शारापोवा के अलावा कई और टेनिस खिलाड़ी अपनी खेल और खूबसूरती के लिए मशहुर हैं, जो इस प्रकार हैं-
मारिया शारापोवा:
सानिया मिर्जा:
देश की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी मशहुर हैं. सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को साल 2006 में 'पद्मश्री' से नवाजा गया. मिर्जा यह सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी हैं.
कैरोलीन वोज्नियाकी :
कैरोलीन वोज्नियाकी (Caroline Wozniacki) का जन्म 11 जुलाई 1990 में डेनमार्क (Denmark) में हुआ, लेकिन वो मोंटे कार्लो, मोनाको में रहती हैं. बता दें कि वोज्नियाकी के बैकहैंड का हर कोई कायल है. वह 67 सप्ताह तक नंबर वन रही हैं.
एना कोर्निकोवा:
रूस की सबसे खूबसूरत खिलाड़ियों में से एक एना कोर्निकोवा (Anna Kournikova) को 2002 में सबसे सेक्सी महिला चुना गया था. टेनिस कोर्ट से ज्यादा इन्हें मैग्जीन के कवर पेज पर देखा जाता रहा है.
अना इवानोविच:
सर्बियाई मूल की टेनिस खिलाड़ी अना इवानोविच (Ana Ivanovic) साल 2008 में फेंच ओपन जीतने के बाद नंबर वन बनी थीं. अना इवानोविच के टेनिस कोर्ट के अलावा मैग्जीन कवर पर भी काफी चर्चे रहते हैं.
बता दें कि इन खिलाड़ियों के अलावा कई अन्य खिलाड़ी जैसे एलेना देमेनतिएवा, गैब्रिएला सबातीनी, वीनस विलियम्स और मार्टिना हिंगिस टेनिस कोर्ट पर अपने दमदार प्रदर्शन के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस हैं या रही हैं.