T20 World Cup 2022: तास्किन अहमद के विकेटों के चौका के वजह से बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रनों से हराया

तास्किन अहमद के 4 हसन महमूद के 2 विकेट और सकिबल हसन और सौम्या सरकार के 1-1 विकेट के के बदौलत नीदरलैंड को 135 रन पर आलआउट करके मुकाबले ने जीत दर्ज कर ली है.

Photo Credit :ICC

नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 145 रनों का टारगेट दिया लेकिन तास्किन अहमद के 4 हसन महमूद के 2 विकेट और सकिबल हसन और सौम्या सरकार के 1-1 विकेट के के बदौलत नीदरलैंड को 135 रन पर आलआउट करके मुकाबले ने जीत दर्ज कर ली है. यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट के नजरिये से सबसे अच्छा समय पर कोहली की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ फॉर्म में वापसी

पॉल वैन मीकेरेन और बास डी लीडे (2-2 विकेट) की गेंदबाजी ने बांग्लादेश को 144 रन पर रोक दिया. टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए और नीदरलैंड को जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य दिया. टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मैच में दोनों टीमों के बीच होबार्ट के ओवर स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतने के बाद नीदरलैंड ने पहले गेंदबाजी चुनी. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की, जिसमें अफिफ हुसैन (38) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, सलामी बल्लेबाज शांतो ने 25 रन की पारी खेली.

टीम की गेंदबाजी शानदार रही और विरोधी टीम को कम स्कोर पर रोकने में कामयाब रही. गेंदबाज वैन मीकेरेन और बास डी लीडे ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, फ्रेड क्लासेन, टिम प्रिंगल, शारिज अहमद और वान बिक ने 1-1 विकेट झटका.

Share Now

\