IND vs SL Live Score Updates of Asia Cup 2022, Super 4 Cricket Match: श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया, इसी के साथ भारत एशिया कप से बाहर

IND vs SL Live Score Updates of Asia Cup 2022, Super 4 Cricket Match: श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया, इसी के साथ भारत एशिया कप से बाहर

इस एशिया कप 2022 सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का गिया फैसला. पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय जोड़ी KL राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने 1.4 ओवर में मात्र 11 रन बनाकर कर पहला विकेट खोया KL राहुल के रूप में.

इस एशिया कप 2022 सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का गिया फैसला. पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय जोड़ी KL राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने 1.4 ओवर में मात्र 11 रन बनाकर कर पहला विकेट खोया KL राहुल के रूप में, जिन्होंने 6 रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद बिना रन बनाये विराट कोहली पवेलियन लौटे. यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टी20 के लिए इंग्लैंड महिला टीम का ऐलान

लगातार 2 विकेट गिरने के बाद पारी को सँभालने की कोशिश में लगे रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी को करुनारात्ने ने रोहित शर्मा को आउट 72 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया. तब तक रोहित और यादव की जोड़ी ने 100 के पार पंहुचा चुके थे.

उसके बाद  सूर्यकुमार यादव ने अपने 36 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आसान सा कैच दे कर आउट हो गए जिसके बाद आये ऋषभ पंत ने धमाकेदार चौका मारते हुए पारी को आगे बढाई  और पंड्या समझदारी से बचा के बैटिंग कर रहे थे.

उसके बाद  सूर्यकुमार यादव ने अपने 36 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आसान सा कैच दे कर आउट हो गए जिसके बाद आये ऋषभ पंत ने धमाकेदार चौका मारते हुए पारी को आगे बढाई  और पंड्या समझदारी से बचा के बैटिंग कर रहे थे. एक छक्का लगाने के प्रयास में श्रीलंकन कप्तान को अपना विकेट दे बैठे. उसके अगले ही गेंद पर दीपक हूड्डा का विकेट गिर गया था लेकिन नों बॉल के वजह से बच गए लेकिन अगले ओवर में ही मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए और उसके तुरंत बाद ही ऋषभ पंत आउट हो गए वे भी मात्र 17 रन के व्यकिगत स्कोर पर. अश्विन के पंद्रह रन के वजह से 173 रन बनाया

भारत ने 8 विकेट खोकर 173 बनाये और 174 रन का टारगेट दिया , इस मैच को जीतने के लिए श्रीलंका को बनाना होगा.

श्दिरीलंका के तरफ से लशान मदुशंका 3 विकेट, महेश थीक्षाना 1 विकेट , चमिका करुणारत्ने 2 विकेट, दासुन शनाका ने 2 विकेट ले कर भारतीय पारी को 173 रन पर रोका.

भारत ने 8 विकेट खोकर 173 बनाये और 174 रन का टारगेट दिया,श्रीलंका को इस मैच को जीतने के लिए 20 में बनाना था.

उसके जबाब में बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंकन सलामी  खिलाड़ियों ने निसांका का 52 रन और कुसल मेंडिस का 57 रन बनाये है. चहल के तीसरे ओवर में भारत को मिला पहला सफलता निसांका 52 रन बनाकर आउट हुए, उसके तुरंत बाद अलासंका बिना खाता खोले आउट हो गए.  रविचंद्रन आश्विन के गेंद पर दनुष्का गुणथिलक ने KL राहुल को कैच दे दिया. उसके बाद चहल ने सेट बैट्समैन कुसल मेंडिस एलबीडबल्यू किया

वही भारतीय गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही  आश्विन ने 1, चहल 3 विकेट ले पाए बाकि गेंदबाजो को कोई विकेट नहीं मिला, मैच आखरी ओवर में रोमांचक हो गया था जब 6 बॉल में सात रन बनाना था जिसे श्रीलंकन बल्लेबाजों ने 5 बॉल में बनाकर जीत हासिल की .

Share Now

संबंधित खबरें

IPL 2025: आईपीएल सस्पेंड होने तक इन खिलाड़ियों का ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा, यहां जानें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का क्या हैं हाल

Team India 2025 Schedule: इस साल इन टीमों से टकराएगी टीम इंडिया, जानें कब किससे होगा मैच; कुछ ऐसा है 'मेन इन ब्लू' का शेड्यूल

Virat Kohli Record In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने बनाए कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स,'रन मशीन' के आकंड़ों को तोड़ पाना लगभग मुश्किल

Rohit Sharma: इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए इस दिन मैदान पर नजर आएंगे रोहित शर्मा, 'हिटमैन' को टीम इंडिया की जर्सी में देखने के लिए फैंस को करना पड़ेगा लंबा इंतजार

\