South Asian Games 2019: भारत ने पाकिस्तान को वॉलीबॉल में चटाई धुल, जीता गोल्ड मेडल

नेपाल के काठमांडू में खेले गए 13वें दक्षिण एशियाई पुरुषों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पूर्व चैम्पियन भारतीय टीम ने पाकिस्तान को वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 20-25, 25-15, 25-17 और 29-27 से हराते हुए एक बार फिर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है.

वॉलीबॉल (Photo Credits: Pixabay)

South Asian Games: नेपाल (Nepal) के काठमांडू (Kathmandu) में खेले गए 13वें दक्षिण एशियाई पुरुषों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पूर्व चैम्पियन भारतीय टीम (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 20-25, 25-15, 25-17 और 29-27 से हराते हुए एक बार फिर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है.

इससे पहले भारतीय टीम ने सोमवार को कड़े संघर्ष के बाद सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 27-25, 25-19, 21-25, 25-21 से मात दी थी. वहीं विपक्षीय टीम पाकिस्तान ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 25-15, 25-21, 26-24 से हराया था. यह भी पढ़ें- एमएस धोनी ने कश्मीर में सैनिकों के साथ खेला वॉलीबॉल, वीडियो वायरल

बता दें कि भारत ने 13वें दक्षिण एशियाई खेल (SAG) में सोमवार को पहले दिन जबरदस्त शुरुआत करते हुए एक स्वर्ण सहित चार पदक अपने नाम किए थे. भारत ने खेलों में एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य जीता था. एमएन सिनिमोल ने पुरुषों की ट्रायथलन स्पर्धा में 01:02.51 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि हमवतन बिश्वजीत श्रीखोम ने 01:02:59 सेकंड का समय लेकर रजत जीता. नेपाल के बसंता थारू ने कांस्य अपने नाम किया.

Share Now

\