SA20: प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सेमीफाइनल में जगह की पक्की

प्रिटोरिया कैपिटल्स यहां एमआई केपटाउन को एक विकेट से हराकर एसए20 सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गई है. टीम को कप्तान वेन पार्नेल और जोश लिटिल की मदद से सैम कुरैन की अंतिम गेंद पर जीत मिली.

SA20: प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सेमीफाइनल में जगह की पक्की
pretoria capitals

सेंचुरियन, 5 फरवरी: प्रिटोरिया कैपिटल्स यहां एमआई केपटाउन को एक विकेट से हराकर एसए20 सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गई है. टीम को कप्तान वेन पार्नेल और जोश लिटिल की मदद से सैम कुरैन की अंतिम गेंद पर जीत मिली. एमआई केप टाउन ने 159 रन बनाए थे. पार्नेल पहले 2.1 ओवर के बाद कमर में चोट के साथ मैदान से बाहर चले गए, लेकिन फिर साहसी तरही से 10वें नंबर पर आकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

एमआई केपटाउन की गेंदबाजी इकाई ने अपनी टीम को पार्नेल के समकक्ष राशिद खान के साथ स्पिन गेंदबाजी का अच्छा स्पैल रखने की कोशिश की थी. राशिद ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए और थ्यूनिस डी ब्रुइन का विकेट चटकाया. इंग्लैंड के क्यूरन ने भी 26 रन देकर तीन विकेट झटके और आखिरी गेंद तक एमआई केपटाउन को प्रतियोगिता में बनाए रखा. यह भी पढ़ें : IND vs AUS Test Series: भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहां, टेस्ट सीरीज में अच्छी फिल्डिंग करना जरूरी

कुसल मेंडिस (25 गेंदों में 39 रन) ने परिस्थितियों का आनंद लेते हुए प्रिटोरिया कैपिटल के रन-चेज की शानदार शुरूआत की, लेकिन इसके अलावा केवल प्लेयर ऑफ द मैच रिले रोसौव (19 गेंदों पर 40 रन) और सेनुरान मुथुसामी (23 गेंदों पर 25 रन) ने टीम में अच्छा योगदान दिया. रैसी वैन डेर डूसन ने पहले 29 गेंदों में 51 रन बनाकर एमआई केपटाउन के लिए शानदार शुरूआत दिलाई, लेकिन प्रोटियाज बल्लेबाज को अपने किसी भी साथी का समर्थन नहीं मिला.


संबंधित खबरें

Trent Boult Unique Milestone: MI केप टाउन ने जीता SA20 का खिताब, ट्रेंट बोल्ट ने रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस के चार अलग-अलग टीमों लिए ये खास कारनामा वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

MICT vs SEC SA20 2025 Final Scorecard: एमआई केप टाउन ने जीता अपना पहला एसए20 का खिताब, फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 76 रन से हराया

MI Cape Town vs Sunrisers Eastern Cape, SA20, 2025 Final Match Winner Prediction: खिताबी मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर लगातार तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI Cape Town vs Sunrisers Eastern Cape, SA20, 2025 Final Match Live Streaming In India: MI केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच आज खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\