FIFA World Cup 2022 Winners Prize Money: फीफा वर्ल्ड कप में विजेता और उपविजेता को कितना मिलेंगे पैसें, जानें इनामी राशि
फीफा वर्ल्ड 2022 का फाइनल कल यानी रविवार को भारतीय समयानुसार रात साधे आठ बजे खेला जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने जा रहा है. इस बीच फीफा विश्वकप जीतने वाली टीम और रनर अप रहने वाली टीम को मिलने वाली ईनाम राशि का भी खुलासा हो गया है.
FIFA World Cup 2022 Winners Prize Money: फीफा वर्ल्ड 2022 का फाइनल कल यानी रविवार को भारतीय समयानुसार रात साधे आठ बजे खेला जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना (Argentina) और फ्रांस (France) के बीच होने जा रहा है. दोनों टीमें जीत को लेकर उम्मीद लगाए हुई है. इस बीच फीफा विश्वकप जीतने वाली टीम और रनर अप रहने वाली टीम को मिलने वाली ईनाम राशि का भी खुलासा हो गया है. जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. तो आईए आपको बताते है कि फीफा वर्ल्ड कप में विजेता और उपविजेताओं के साथ अन्य को कितने पैसे मिलेंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना या फ्रांस जिस भी टीम को जीत मिलेगी. उस टीम को 42 मिलियन डॉलर और रनर अपर रहने वाली टीम को 30 मिलियन डॉलर की ईनाम राशि दी जाएगी. वहीं इसे भारतीय रुपये में कंवर्ट किया जाए तो विनर को 3 अरब 47 करोड़ 48 लाख से ज्यादा ईनाम मिलेगा. वहीं रनर अप टीम को 2 अरब 48 करोड़ 20 लाख से ज्यादा की राशि ईनाम में दी जाएगी. यह भी पढ़े: Mjomba FIFA World Cup Final Winner Prediction: मुहम्मद अल हिजरी ने बताया कौन जीतेगा फीफा विश्व कप, पहले भी कर चुके है सटिक भविष्यवाणी
वहीं फीफा वर्ल्ड कप में तीसरे नंबर की टीम को 27 मिलियन डॉलर और चौथे नंबर की टीम को 25 मिलियन डॉलर की राशि मिलेगी. इतना ही नहीं फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शामिल होने वाली सभी टीमों को करोड़ों रुपए की राशि मिलेगी. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बांटी जाने वाली इनामी राशि 440 मिलियन डॉलर (करीब 3641 करोड़ रुपए) तय की गई है. यह 2018 वर्ल्ड कप से 40 लाख डॉलर ज्यादा है.
फीफा विश्व कप का आयोजन 20 नवंबर से शुरू होने के बाद रविवार 18 दिसंबर 2022 को ख़त्म होगा. साल 2018 में फीफा वर्ल्ड का आयोजन रसिया में किया गया था जहां पर कुरेशिया को हराते हुए फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप जीता था
फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 1930 उरुग्वे में हुई:
बता दें कि प्रत्येक 4 साल बाद खेले जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 1930 में हुई थी. साल 1930 के पहले संस्करण में मेजबान देश उरुग्वे ने अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर पहला फीफा विश्व कप का खिताब जीता था. द्वितीय विश्व युद्ध के कारण साल 1942 और 1946 में इस टूर्नामेंट आयोजन नहीं किया जा सका था. 1934 से 1978 तक इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेती थीं. लेकिन 1938 और 1950 में क्रमशः 15 और 13 टीमों ने हिस्सा लिया. 1982 में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या बढ़ाकर 24 कर दी गयी. जबकि 1998 में टूर्नामेंट में 32 टीमों के खेलने की अनुमति दी गयी.