PKL Points Table 2023-24: जयपुर पिंक पैंथर्स ने एक कड़े मुकाबले में पुणेरी पल्टन को दी मात, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का सीजन 10, 2 दिसंबर 2023 से शुरू हुआ और 21 फरवरी 2024 को समाप्त होगा. बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली केसी, गुजरात जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स, पुणेरी पलटन सहित कुल 12 टीमें , तमिल थलाइवाज, तेलुगु टाइटंस, यू मुंबा और यूपी योद्धा, बंगाल वारियर्स मौजूदा पीकेएल 2023 में भिड़ रहे हैं.

Arjun Deshwal (Photo Credit: Pro Kabaddi)

PKL Points Table 2023-24:  प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का सीजन 10, 2 दिसंबर 2023 से शुरू हुआ और 21 फरवरी 2024 को समाप्त होगा. बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली केसी, गुजरात जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स, पुणेरी पलटन सहित कुल 12 टीमें , तमिल थलाइवाज, तेलुगु टाइटंस, यू मुंबा और यूपी योद्धा, बंगाल वारियर्स मौजूदा पीकेएल 2023 में भिड़ रहे हैं. इस बीच पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यह भी पढ़ें: Shivam Dube On ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर शिवम दुबे का बड़ा बयान, कहा- आईपीएल काफी अहम होगा

अंक तालिका में दबंग दिल्ली के.सी और जयपुर पिंक पैंथर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में लम्बी छलांग लगाई है. दबंग दिल्ली के.सी तीसरे पायदान पर है वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है. दरअसल, जयपुर पिंक पैंथर्स ने शनिवार को प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के मैच में सवाई मान सिंह इंडोर स्टेडियम में इस सीजन की नंबर 1 टीम पुनेरी पलटन पर 36-34 से जीत हासिल की. बता दें की पुनेरी पलटन वर्तमान में 52 अंकों के साथ पीकेएल 2023 अंक तालिका में पहले स्थान पर है. उन्होंने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें 10 में जीत और 2 में हार मिली है. वहीं दूसरे स्थान पर जयपुर पिंक पैंथर्स के 10 मैचों 8 जीत और 2 हार और 2 ड्रा के साथ 48 अंक है.

देखें ट्वीट:

वहीं दबंग दिल्ली के.सी 11 मैचों में 7 जीत और 3 हार के बाद 40 अंकों के साथ स्टैंडिंग टेबल में तीसरे स्थान पर है. गुजरात जायंट्स 39 अंकों के साथ पीकेएल स्टैंडिंग में चौथे स्थान पर है. पांचवें स्थान पर 11 मैचों में 6 जीत 4 हार और 1 ड्रा के था 35 अंक है. प्रो कबड्डी के मौजूदा सीजन में तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. वे प्रो कबड्डी पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर हैं, और 8 में से केवल 1 मैच जीते हैं. वहीं पटना पाइरेट्स, यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स ने सामान्य प्रदर्शन किया. हरियाणा स्टीलर्स और बंगाल वारियर्स अभी अपने बाकि मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

Share Now

\