NZ VS AUS T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड ने गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर T20 विश्व कप अभियान का किया शुरआत
न्यूजीलैंड ने फिन एलन और डेवोन कॉनवे की शानदार पारियों बदौलत मात्र तीन विकेट खोकर 200 रन का एक विशाल स्कोर खाडा किया. कीवी गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर अपने बल्लेबाजी के प्रयास को पूरा साथ देते हुए 17 गेंद रहते ऑस्ट्रेलिया को आल आउट कर दिया.
22 अक्टूबर (शनिवार) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में न्यूजीलैंड ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 89 रनो के भारी अंतर से हराकर अपने टी 20 विश्व कप 2022 अभियान की शुरुआत की है.पहले बल्लेबाजी करते हुए, न्यूजीलैंड ने फिन एलन और डेवोन कॉनवे की शानदार पारियों बदौलत मात्र तीन विकेट खोकर 200 रन का एक विशाल स्कोर खाडा किया. कीवी गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर अपने बल्लेबाजी के प्रयास को पूरा साथ देते हुए 17 गेंद रहते ऑस्ट्रेलिया को आल आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से एक भी साझेदारी को विकसित नहीं होने दिया. टिम साउदी और मिशेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए. आखिरकार ऑस्ट्रेलिया मात्र 111 रन पर ही ढेर हो गई. यह भी पढ़ें: विराट कोहली को सूर्यकुमार यादव के साथ सहायक की भूमिका निभाने में कोई गुरेज नहीं
इस तरह के मैच की अपेक्षा शायद किसी ने नहीं की होगी लेकिन ऐसा संभव हो पाया, न्यूजीलैंड के शानदार प्रदर्शन के कारण. मैच के शुरूआती पलों से ही वह साफ मानसिकता के साथ अपने खेल को आगे बढ़ा रहे थे. अपने प्लान के तहत चल रहे थे. गेंदबाजी में भी उन्होंने काफी सटीकता दिखाई. पहले साउदी और सैंटनर की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को परेशान किया और फिर बाद में हर एक गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी की. फील्डिंग के दौरान भी कई बढ़िया कैच लपके गए.
न्यूजीलैंड का यह टी20 विश्व कप में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था , जबकि टी20 विश्व कप में यह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था.
ट्वीट देखें: