New Zealand VS Bangladesh: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया, कॉनवे ने खेली नाबाद 70 रनों की पारी
Photo Credit :ICC

डेवोन कॉनवे के नाबाद 70 रनों की पारी की वजह से न्यूजीलैंड ने रविवार को हेगले ओवल में बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश के 137 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने 17.5 ओवर में 142/2 रन बनाकर आराम से लक्ष्य का पीछा कर लिया। न्यूजीलैंड की दो मैचों में यह पहली जीत है। बांग्लादेश की ओर से शरीफुल इस्लाम और हसन महमूद ने एक-एक विकेट लिया. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने रोमांचक मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हराया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शानदार शुरूआत हुई, जिसके कारण 17.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. क्योंकि फिन एलेन (16) और कप्तान केन विलियम्सन (30) के आउट होने के बाद, सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (नाबाद 70) और ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 23) ने टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई.

इससे पहले, बांग्लादेश की शुरूआत बेहद खराब रही, क्योंकि लिटन दास और नजमुल शान्तो के बीच 41 रनों साझेदारी को छोड़कर कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी. वहीं, मेहदी हसन के जल्दी आउट के बाद, वह रन बनाने में संघर्ष करते दिखाई दिए, जबकि न्यूजीलैंड के गेंदबाज लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते रहे, और नुरुल हसन (12 गेंदों में 25 रन) के अलावा बांग्लादेश के बल्लेबाज मेजबान टीम के खिलाफ फिसड्डी साबित हुए, जिससे उन्होंने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए.

न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.