आखिरी रन आउट नियमों के अनुसार था: कप्तान हरमनप्रीत कौर

इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार 3-0 की क्लीन स्वीप में अपनी शानदार बल्लेबाजी से प्लेयर ऑफ द सीरीज बनी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि दीप्ति शर्मा का शार्लेट डीन को रन आउट करना नियमों के अनुरूप था .

कप्तान हरमनप्रीत कौर

लंदन, 25 सितम्बर : इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार 3-0 की क्लीन स्वीप में अपनी शानदार बल्लेबाजी से प्लेयर ऑफ द सीरीज बनी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि दीप्ति शर्मा का शार्लेट डीन को रन आउट करना नियमों के अनुरूप था .

हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, "यह विकेट बहुत मुश्किल था और इस पर 170 बनाना बहुत अच्छा प्रयास था. हमें पता था कि हमारे पास अच्छा पेस अटैक है. (आखिरी विकेट पर) मुझे लगा आप मुझसे 10वें विकेट के बारे में पूछेंगे. यह नियम के अनुसार है. यह दिखाता है आप कितने जागरूक हैं और मैं हमेशा अपने खिलाड़ी का समर्थन करूंगी. उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया जो नियम के खिलाफ हो." यह भी पढ़ें : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- हैदराबाद पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए

कप्तान ने कहा, "हमने दिखाया कि हम कहीं से भी जीत सकते हैं. मैं अपने गेम को एन्जॉय कर रहीं हूं और मुझे पता है अगर मैं लंबा खेलूं तो टीम को फायदा मिलता है." झूलन गोस्वामी के संन्यास पर हरमन ने कहा,"(झूलन) वह मेरी कप्तान थीं और उन्होंने हमेशा मेरे बुरे व़क्त में भी मेरा समर्थन किया है. वह मेरी 'गो-टू' व्यक्ति हैं और मैंने हमेशा उनको अपने बुरे समय में याद किया है."

Share Now

\